Banda News: बांदा में दुकान पर छापा, जीएसटी टैक्स में धांधली की आशंका; पढ़ें पूरी खबर

उत्तर प्रदेश के बांदा में व्यापार कर विभाग की एक विशेष टीम को बड़ी सफलता मिली है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Manoj Tibrewal Aakash
Updated : 23 April 2025, 7:35 PM IST
google-preferred

बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा में व्यापार कर विभाग की एक विशेष टीम ने छापा मारा। पूरा मामला नरैनी रोड स्थित ओंकारनाथ अग्रवाल सराफा प्रतिष्ठान पर व्यापार कर विभाद द्वारा ये एक्शन लिया गया है। कार्रवा देर रात तक चली। जिसमें टीम ने सोने और चांदी के जेवरात की मिलान प्रक्रिया के साथ-साथ खरीद-फरोख्त से संबंधित दस्तावेजों की गहन जांच की ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, प्रतिष्ठान के मालिक रवि अग्रवाल दके न मिलने के कारण टीम ने आठ घंटे तक दपकान में रुककर निराक्षण किया। जांच के दौरान , बड़ी मात्रा में टैक्स चोरी की संभावना दिखाई दी।

निर्बाध बिल न देने पर कार्रवाई

सराफा व्यवसायी द्वारा निर्बाध बिल न देने की शिकायत के चलते , ज्वाइंट कमिश्नर जीएसटी संतोष कुमार वर्मा के निर्देशक में डिप्टी सीएम कमिश्नर अवध कुमार पटेल की निगरानी में असिस्टेंट कमिश्नर जुबैर अहमद और राज्य कर अधिकारी सुमित कुमार ने उक्त दुकान पर कार्रवाई की।

जांच दल को दस्तावेजों की जांच का अवसर मिला

दोपहर के समय कार्वाई शुरु होने के बाद दुकान के मालिक के न मिलने पर जांच दल को काफी समय तकर रुकना पड़ा। दुकानदार के बड़े भाई से जब अभिलेखा की मांग की गई। तो उन्होन असमर्थता जताई। रात के करीब 9 बजे जब रवि अग्रवाल दुकानम पहुंचे। तब जांच दल को दस्तावेजों क जांच का अवसर मिला।

अधिकारियों ने लॅाकर की चाबी क्यों मांगी

टीम के द्वारा जब लॅाकर की चाभी मांगी गई। तो व्यवसायी ने यह कहकर मना किया कि वह चाबी खो चूके है। इस मौके पर टीम ने गवाहों की मौजुदगी में लॅाकर को सील करने का निर्णय लिया। इसके बाद दुकान के मालिक ने खुद लॅाकर खोलकर असमें रखे ,सोने और चांदी के जेवरात को तौला। यह कार्रवाई रात 12 बजे तक चली। जिसके लिए टीम को स्थानीय कोतवाली से पुलिस बल को बुलाना पड़ा।

डिप्टी कमिश्नर अवध कुमार पटेल ने क्या कहा

डिप्टी कमिश्नर अवध पट्ल ने कहा कि प्राथमिक जांच में यह पता चला कि सराफा वयवसायी ने बिना बिल के माल की बिक्री की है। जीएसटी में धांधली के भी सबूत मिले है। विभाग अभा मामले की जांच कर रहा है। जांच पूरी होने पर इसके अनुसार टैक्स चोरी की धनराशि पर अर्थदंड लगाने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। यह छापा टैक्स चोरी के खिलाफ की जा रही कार्रवाई की एक महत्वपूर्ण कड़ी है, जिसका उद्देश्य व्यापार में पारदर्शिता बढ़ाना और कर नियमों का पालन सुनिश्चित करना है।

Location : 
  • Uttar Pradesh

Published : 
  • 23 April 2025, 7:35 PM IST