बलरामपुर में 1938 से आयोजित हो रहे महाराजा सर बी पी सिंह अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ सांस्कृतिक कार्यक्रमों और रोमांचक मुकाबलों के साथ हुआ। उद्घाटन मैच में केनरा बैंक बंगलुरू ने शानदार जीत दर्ज की।

Balrampur: महाराजा महाराजा सर बी पी सिंह अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट का शुक्रवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुभारंभ हुआ। एमएलके पीजी कॉलेज के हाकी ग्राउंड पर पांच दिनों तक चलने वाले हाकी के इस महाकुंभ में देश की ख्याति प्राप्त 14 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। टूर्नामेंट का उद्घाटन महाराजा बलरामपुर जयेंद्र प्रताप सिंह ने किया। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच केनरा बैंक बंगलुरू बनाम स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया हैदराबाद के मध्य खेला गया। जिसमें बंगलुरू ने हैदराबाद को 6-0 से पराजित किया। मैन ऑफ द मैच बंगलुरू के बिपिन बी आर को दिया गया। कार्यक्रम का संचालन लेफ्टिनेंट डॉ देवेंद्र चौहान ने किया।
सन् 1938 से अनवरत चल रहे महाराजा सर बी पी सिंह अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट अपने आप में एक इतिहास सहजे है। बलरामपुर रियासत द्वारा शुरू किए गए इस हॉकी टूर्नामेंट ने राष्ट्रीय स्तर पर जगह बना ली है। हॉकी इंडिया द्वारा इस टूर्नामेंट को बी ग्रेड प्राप्त है। कार्यक्रम में एम एल के महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो जेपी पाण्डेय ने मुख्यातिथि महाराजा बलरामपुर जयेंद्र प्रताप सिंह का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए आए हुए सभी अतिथियों व खेल प्रेमियों का आभार व्यक्त किया।
मैनपुरी में चकबंदी न्यायालय की भूमि पर अवैध कब्जे का आरोप, प्रशासन से कार्रवाई की मांग
वेद मंत्रोच्चारण के साथ शुरू हुआ टूर्नामेंट
महाराजा सर बी पी सिंह अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट का शुभारंभ एम एल के पीजी कॉलेज के हॉकी मैदान में वेद मंत्रोच्चारण के साथ शुरू हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन बलरामपुर रियासत के महाराजा जयेंद्र प्रताप सिंह ने किया। इस दौरान उन्होंने मसाल जलाकर शांति के प्रतीक कबूतरों को भी उड़ाया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने किया मंत्रमुग्ध
महाराजा सर बी पी सिंह अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट का उद्घाटन भव्यता के साथ किया गया। इस दौरान एमएलके महाविद्यालय की छात्राओं सहित पायनियर पब्लिक स्कूल व डिवाइन पब्लिक स्कूल के छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी। पायनियर पब्लिक स्कूल की प्रस्तुति रानी पद्मावती के जीवन पर आधारित कार्यक्रम ने खूब तालियां बटोरी। वही एमएलके महाविद्यालय को छात्रा प्रिया कश्यप के एकल नृत्य ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
Bareilly News: पेंशनरों ने उठाई चार सूत्रीय मांग, सरकार से तत्काल कार्रवाई की अपील
उद्घाटन मैच में केनरा बैंक की टीम ने मारी बाजी
महाराजा सर बी पी सिंह अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच केनरा बैंक बंगलुरू बनाम स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया हैदराबाद के मध्य खेला गया। शुरुवाती मिनटों में केनरा बैंक की टीम ने एक गोल कर हैदराबाद की टीम पर दबाव बना लिया था। जिसके यह दबाव बनाए रखते हुए बंगलुरू ने हैदराबाद को 6-0 से पराजित किया। मैन ऑफ द मैच बंगलुरू के 09 बिपिन बी आर को दिया गया।उद्घाटन सत्र का दूसरा मैच भुसावल रेलवे भुसावल बनाम एस ए जी हॉकी एकेडमी गुजरात के बीच खेला गया। खिलाड़ियों से परिचय नगर पालिका परिषद अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू, प्रणव सिंह, डॉ अजय सिंह पिंकू , डीपी सिंह प्रतिनिधि अध्यक्ष नगर पालिका परिषद ने प्राप्त किया। इस मैच में भुसावल रेलवे ने गुजरात को 2-0 से पराजित किया। मैन ऑफ द मैच भुसावल के 11 नम्बर रेहान खान को मिला।
शनिवार को होगा प्री-क्वार्टर मैच
महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह अखिल भारतीय प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट में 20 दिसम्बर को प्रातः नौ बजकर 30 मिनट से एमएलके पीजी कॉलेज के हॉकी मैदान पर प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जायेंगे। प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में शाह हॉकी एकेडमी बहराइच, अवाडी पुलिस कमीशनेट अवाडी ,चीफ पोस्ट मास्टर जनरल कर्नाटक, विजय ग्रुप ऑफ हॉकी प्रयागराज, स्टार इलेवन बलरामपुर, केनरा बैंक बंगलुरू,एक्स सी क्लब कोचीन केरल व भुसावल रेलवे भुसावल के मध्य भिड़ंत होगी।
इनका रहा विशेष योगदान
महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह अखिल भारतीय प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट के आयोजन में, आयोजन सचिव डॉ राजीव रंजन का विशेष योगदान रहा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष देश भर से नामचीन 14 टीमें प्रतिभाग कर रही है। घास के मैदान पर खेले जाने के कारण इस टूर्नामेंट को ख्याति प्राप्त है। उन्होंने बताया कि आयोजन में विशेष रूप से डॉ आलोक शुक्ला, डॉ बीएल गुप्ता, राहुल कुमार, श्री प्रकाश मिश्र, प्रो रेखा विश्वकर्मा, मणिका मिश्र सहित महाविद्यालय के शिक्षकों, एनसीसी कैडेट्स सहित सभी छात्रों का योगदान रहता है।