14 साल की सजा, 30 हजार का जुर्माना; बलरामपुर में दरिंदे पर टूटा कानून का शिकंजा

बलरामपुर में दुष्कर्म मामले में अभियुक्त प्रिन्स को 14 वर्ष कठोर कारावास और 30,000 रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई गई। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन में ऑपरेशन कनविक्शन और मॉनीटरिंग सेल की प्रभावी पैरवी से पीड़िता को न्याय मिला।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 20 December 2025, 10:58 AM IST

Balrampur: यूपी के बलरामपुर में ऑपरेशन कनविक्शन के तहत चिन्हित मामलों में लगातार पैरवी का परिणाम सामने आया। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे सजा दिलाओ अभियान के अंतर्गत दुष्कर्म के मामले में न्यायालय ने दोषी को कड़ी सजा सुनाई।

मामला और प्रारंभिक विवेचना

12 मई 2022 को पीड़िता ने थाना ललिया में लिखित तहरीर दी थी, जिसमें ग्राम हड़हा मश0 गोड़वा निवासी प्रिन्स पुत्र रामजी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया गया। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया और निरीक्षक संतोष कुमार तिवारी ने साक्ष्यों के आधार पर विवेचना प्रारंभ की। सभी महत्वपूर्ण सबूत न्यायालय में पेश किए गए।

मॉनीटरिंग सेल और अभियोजन की भूमिका

इस मामले की पैरवी अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय के नेतृत्व में मॉनीटरिंग सेल द्वारा की गई। विशेष लोक अभियोजक कुलदीप सिंह, मॉनीटरिंग सेल प्रभारी बृजनन्द सिंह और थाना ललिया की टीम ने निरंतर साक्ष्य पेश करते हुए अभियुक्त के विरुद्ध सटीक और प्रभावी पैरवी की।

UP के बलरामपुर में भीषण बस हादसा: नेपाल के तीन यात्री जिंदा जले, 24 झुलसे; जानिए पूरा घटनाक्रम

न्यायालय का फैसला

ऑपरेशन कनविक्शन (सोर्स- इंटरनेट)

ASJ कोर्ट-6, बलरामपुर ने अभियुक्त प्रिन्स पुत्र रामजी को दोषी करार देते हुए 14 वर्ष के कठोर कारावास और 30,000 रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई। सजा सुनाने के दौरान न्यायालय ने अपराध के गंभीरता और पीड़िता के अधिकारों का विशेष ध्यान रखा।

पुलिस प्रशासन का बयान

पुलिस प्रशासन ने इस निर्णय को पीड़िताओं को न्याय दिलाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने कहा कि अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और सभी ऐसे मामलों में मॉनीटरिंग सेल और स्थानीय पुलिस मिलकर निरंतर कार्य करेगी।

ऑपरेशन कनविक्शन का असर

ऑपरेशन कनविक्शन के तहत बलरामपुर में विभिन्न गंभीर अपराधों में प्रभावी पैरवी के परिणाम लगातार सामने आ रहे हैं। इस अभियान ने यह संदेश दिया है कि अपराधियों को चाहे समय लगे, कानून से बचना मुश्किल है।

बलरामपुर: नगर के विकास के लिए कई परियोजनाओं की मंजूरी, नागरिकों को मिलेगी ये सुविधाएं

इस मामले में पुलिस की सटीक और सशक्त पैरवी, मॉनीटरिंग सेल की निरंतर निगरानी और न्यायालय की निष्पक्ष सुनवाई ने पीड़िताओं को लंबे समय बाद न्याय दिलाया। यह कार्रवाई बलरामपुर पुलिस की जनता के प्रति जिम्मेदारी और अपराधियों के खिलाफ कड़ा रुख साबित करती है।

Location : 
  • Balrampur

Published : 
  • 20 December 2025, 10:58 AM IST