बलरामपुर में सड़क सुरक्षा को लेकर बड़ा अभियान, 57 ट्रैक्टर-ट्रालियों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर

जनपद में बढ़ते कोहरे और शीतलहर के कारण सड़क दुर्घटनाओं की आशंका को देखते हुए रविवार को जिले में अभियान चलाया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य कोहरे के दौरान ट्रैक्टर-ट्रालियों की दृश्यता बढ़ाकर संभावित हादसों को रोकना है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 21 December 2025, 6:59 PM IST

Balrampur: जनपद में बढ़ते कोहरे और शीतलहर के कारण सड़क दुर्घटनाओं की आशंका को देखते हुए रविवार को परिवहन विभाग और यातायात पुलिस द्वारा एक विशेष संयुक्त जागरूकता अभियान चलाया गया। जिले के व्यस्त फुलवरिया चौराहे पर आयोजित इस अभियान का मुख्य उद्देश्य कोहरे के दौरान ट्रैक्टर-ट्रालियों की दृश्यता बढ़ाकर संभावित हादसों को रोकना है।

अभियान के दौरान गन्ने की ढुलाई में प्रयुक्त होने वाली ट्रैक्टर-ट्रालियों को विशेष रूप से लक्षित किया गया। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) बृजेश कुमार के नेतृत्व में चली इस मुहिम में कुल 57 ट्रैक्टर-ट्रालियों के पीछे 'रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप' लगाए गए।

बलरामपुर के नामी हॉस्टल में मिली छात्रा की लाश, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज

एआरटीओ ने बताया कि कोहरे के समय पीछे से आने वाले वाहनों को ये ट्रालियां दूर से दिखाई नहीं देतीं, जिससे गंभीर टक्कर हो सकती है। रिफ्लेक्टिव टेप प्रकाश पड़ते ही चमकते हैं, जिससे वाहन की स्थिति स्पष्ट हो जाती है।

यातायात पुलिस ने ट्रैक्टर चालकों को दिए निर्देश

जागरूकता कार्यक्रम के दौरान यातायात पुलिस और प्रवर्तन टीम ने चालकों को सुरक्षा मानकों का पाठ पढ़ाया। चालकों को निर्देशित किया गया कि वे अपने वाहनों की हेडलाइट, टेल लाइट और इंडिकेटर्स को हमेशा चालू हालत में रखें। साथ ही, सख्त हिदायत दी गई कि गन्ने से लदी ट्रालियों को मुख्य मार्ग पर असुरक्षित तरीके से खड़ा न करें, क्योंकि यह कोहरे में अन्य राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है।

इस अभियान में मुख्य रूप से यातायात प्रभारी उमेश सिंह, प्रवर्तन कर्मी पशुपति नाथ और अश्वनी कुमार ने सक्रिय भूमिका निभाई। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि आने वाले दिनों में यह अभियान जिले के अन्य प्रमुख चौराहों पर भी निरंतर जारी रहेगा ताकि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

बलरामपुर में हॉकी का महासंग्राम, क्वार्टर फाइनल में आठ टीमें आमने-सामने

परिवहन विभाग ने सभी वाहन स्वामियों से अपील की है कि वे स्वयं भी अपने वाहनों पर सुरक्षा मानकों का पालन करें और कोहरे में सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं।

Location : 
  • Balrampur

Published : 
  • 21 December 2025, 6:59 PM IST