बलिया में दर्दनाक हादसा: टीन शेड मकान में घुसी अनियंत्रित कार, दो की मौत; नशे में थे युवक

बलिया के धरहरा पेट्रोल पंप के पास मारुति सुजुकी 800 कार अनियंत्रित होकर टीनशेड मकान में घुस गई। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी युवक नशे में थे। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 17 December 2025, 1:22 PM IST

Ballia: बलिया जिले में मंगलवार की रात करीब 11:30 बजे एक भयंकर सड़क हादसे ने चार परिवारों को झकझोर कर रख दिया। सुखपुरा थाना क्षेत्र के धरहरा चट्टी स्थित पेट्रोल पंप के पास मारुति सुजुकी 800 गाड़ी अनियंत्रित होकर टीनशेड के मकान में घुस गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ये टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और आसपास खड़े लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे।

कार में सवार लोग घायल

इस हादसे में कार में सवार चार युवक घायल हुए। मौके पर ही कार में सवार अभिषेक सिंह (24 वर्ष, पुत्र मुन्ना सिंह) और रोहित सिंह परिहार (25 वर्ष, पुत्र दशरथ सिंह) की मौत हो गई। जबकि सुजीत तुरहा (21 वर्ष, पुत्र पन्नालाल) और आदित्य वर्मा (22 वर्ष, पुत्र प्रदीप वर्मा) गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को तत्काल आसपास के लोगों और पुलिस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से एक की हालत नाजुक देख वाराणसी और दूसरे को मऊ रेफर किया गया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

अलीगढ़ सड़क हादसा: पुलिस की सुरक्षा पर सवाल, तेज रफ्तार कार ने तीन कर्मियों को किया घायल

बलिया की तरफ जा रहे थे युवक

सूत्रों के अनुसार, चारों युवक सुखपुरा से बलिया की ओर जा रहे थे। हादसे के समय सभी नशे में धुत थे। बताया जा रहा है कि वे शहर में किराए के कमरे पर रुककर खाने-पीने के बाद लौट रहे थे। इसी दौरान अनियंत्रित कार ने पेट्रोल पंप के पास स्थित कृपा शंकर श्रीवास्तव के टीनशेड मकान में टक्कर मार दी।

हादसे के कारण मकान का भी काफी नुकसान हुआ। टीनशेड का ढांचा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोग और पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

महराजगंज में इनकम टैक्स का बड़ा एक्शन: शुभम हीरो एजेंसी पर 24 घंटे से छापेमारी जारी, जांच तेज

घटना के युवक नशे में थे?

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना में शामिल सभी युवक नशे में थे। यही वजह थी कि वाहन पर नियंत्रण खो गया और यह भीषण हादसा हुआ। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Location : 
  • Ballia

Published : 
  • 17 December 2025, 1:22 PM IST