Bahraich News: जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण, लापरवाही पर लेखपाल को दे दी यह हिदायत

जिलाधिकारी मोनिका रानी ने नानपारा तहसील का औचक निरीक्षण कर प्रशासनिक कार्यों की गहन समीक्षा की। मामले की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 27 May 2025, 9:00 PM IST
google-preferred

बहराइच: जिलाधिकारी मोनिका रानी ने मंगलवार को नानपारा तहसील का औचक निरीक्षण कर प्रशासनिक कार्यों की गहन समीक्षा की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और शासन के निर्देशों के अनुपालन में डीएम ने तहसील में राजस्व वादों, जनशिकायतों, अभिलेखों के रख-रखाव तथा जनसुविधा केंद्रों की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान लापरवाही बरतने वाले लेखपाल नवीउद्दीन को मुख्यालय से सम्बद्ध करने का आदेश दिया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, डीएम ने शिकायतों की समीक्षा के दौरान पाया कि मटेरा खास के भौखारा क्षेत्र में तैनात लेखपाल नवीउद्दीन द्वारा अंश निर्धारण सहित कई प्रार्थना पत्र लंबित हैं। इस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए तत्काल प्रभाव से कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही कानूनगो व लेखपालों से ग्रामवार प्रार्थना पत्रों की जानकारी ली और फैमिली आईडी कार्य में धीमी प्रगति पर फटकार लगाई।

जिलाधिकारी ने की जनसुविधा केंद्रों की स्थिति की समीक्षा

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने तहसील में संचालित जनसुविधा केंद्रों की स्थिति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि सभी केंद्र निर्धारित स्थानों से ही संचालित हों और केवल अधिकृत व्यक्ति ही संचालन करें। उन्होंने एसडीएम को आदेश दिया कि तहसील क्षेत्र में संचालित सभी जनसुविधा केंद्रों का भौतिक सत्यापन कराया जाए। मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना की पत्रावलियों की जांच करते हुए डीएम ने निर्देश दिए कि उनका समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

फाइलों और प्रचलित वादों का गहन किया निरीक्षण

तहसील के विभिन्न न्यायालयों, उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, तहसीलदार और नायब तहसीलदार के न्यायालयों की फाइलों और प्रचलित वादों का गहन निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने दाखिला, नोटिस निर्गमन, तामीला तथा राजस्व निरीक्षक व लेखपालों की आख्या की समयबद्धता की जांच की। उन्होंने विशेष रूप से राजस्व संहिता की धारा 34, 67, 24, 116, 33 के तहत लंबित वादों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।

बड़ी संख्या में फरियादी पहुंचे मिलने

निरीक्षण के दौरान जब जिलाधिकारी तहसील पहुंचीं, तो बड़ी संख्या में फरियादी उनसे मिलने पहुंच गए। मोनिका रानी ने एक-एक कर सभी फरियादियों की समस्याएं सुनीं और उपस्थित अधिकारियों को गुणवत्तापरक समाधान के निर्देश दिए। डीएम की इस सक्रियता से तहसील परिसर में सकारात्मक संदेश गया और फरियादियों में आशा की नई किरण जगी। फरियादियों को जिलाधिकारी मोनिका रानी से काफी उम्मीदें हैं।

Location : 

Published : 

No related posts found.