Badaun News: फेसबुक विवाद पर बगरैन में हंगामा, पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर लेकर शुरू की जांच

बदायूं के बगरैन में फेसबुक पोस्ट को लेकर दो समुदायों के बीच तनाव फैल गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की है।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 22 September 2025, 2:55 PM IST

Badaun: जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के कस्बा बगरैन में फेसबुक पोस्ट को लेकर दो समुदायों के बीच तनाव फैल गया। दोनों पक्षों के लोग पुलिस चौकी बगरैन पहुंचे और जमकर हंगामा किया। पुलिस चौकी पर पहुंची दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी तहरीर भी दी है, जिसके बाद पुलिस मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई है।

फेसबुक पोस्ट के कारण दोनों समुदायों में मतभेद

घटना के संबंध में चौकी प्रभारी प्रवीण चौहान ने बताया कि फेसबुक पोस्ट के कारण दोनों समुदायों में मतभेद उत्पन्न हो गए थे, लेकिन मौके पर पहुंचकर पुलिस ने तत्काल स्थिति को नियंत्रित कर स्थिति को संभाला। उन्होंने बताया कि विवादास्पद पोस्ट को डिलीट कर मामले को शांत करने की भी कोशिश की गई।

पुलिस चौकी पर हिंदू संगठन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे, जिन्होंने पुलिस को समर्थन देते हुए शांति बनाए रखने का आग्रह किया। इस दौरान पुलिस ने दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की और जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर लेकर मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है। वजीरगंज थाना क्षेत्र के कस्बा बगरैन में फैले इस तनाव के कारण स्थानीय लोग चिंतित हैं। पुलिस प्रशासन का मानना है कि जल्द ही मामले को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझा लिया जाएगा।

उकसावे पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी

स्थानीय लोगों ने भी विवाद को बढ़ावा न देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सामाजिक सद्भाव बनाए रखना जरूरी है ताकि कस्बे का माहौल फिर से सामान्य हो सके। पुलिस ने सभी से शांति बनाए रखने का आग्रह किया है और कहा है कि कानून-व्यवस्था कायम रखने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है।

बगरैन चौकी प्रभारी प्रवीण चौहान ने कहा कि पुलिस पूरी तत्परता के साथ मामले की जांच कर रही है और किसी भी तरह के उकसावे पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन का उद्देश्य किसी भी प्रकार की हिंसा को रोकना और क्षेत्र में शांति बनाए रखना है।

Badaun Breaking: यूपी पुलिस की मनमानी का नया मामला, दबिश में बेगुनाह को बनाया शिकार

फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपत्तिजनक पोस्ट से उत्पन्न विवादों को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क है और ऐसे मामलों में तुरंत संज्ञान लेकर कार्रवाई कर रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी से व्यवहार करें और किसी भी प्रकार की अफवाह या उकसावे में न आएं।

Badaun Crime: पत्नी का धोखा या फिर कुछ और… युवक की मौत से बढ़ा रहस्य

Location : 
  • Badaun

Published : 
  • 22 September 2025, 2:55 PM IST