वजीरगंज थाना क्षेत्र के लहरा लाडपुर गांव में सोमवार को एक नाबालिग किशोरी का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक किशोरी की पहचान सोनी (16), पुत्री इकरार, निवासी लहरा लाड़पुर, थाना वजीरगंज के रूप में हुई है।

बदायूं में किशोरी की दर्दनाक हत्या
Badaun: वजीरगंज थाना क्षेत्र के लहरा लाडपुर गांव में सोमवार को एक नाबालिग किशोरी का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक किशोरी की पहचान सोनी (16), पुत्री इकरार, निवासी लहरा लाड़पुर, थाना वजीरगंज के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, सोनी 19 दिसंबर से लापता थी। परिवार के सदस्यों ने उसकी तलाश कई स्थानों पर की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। आज सुबह गांव के पास उसका शव मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई।
Video: पीड़िता के वकील ने कोर्ट में उठाए संवेदनशील मुद्दे, देश में बहस तेज
वजीरगंज पुलिस ने घटना की सूचना पाते ही तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल को पूरी तरह से सील कर सभी सुराग जुटाए जा रहे हैं।
सीओ बिसौली ने घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर पहलू से मामले की जांच की जाए। ग्रामीणों और आसपास के लोगों से भी पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है।
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से हत्या का चौंकाने वाला मामला सामने आया है।#UPNews #BadaunNews @Uppolice pic.twitter.com/6egOzFkLRC
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) December 29, 2025
पुलिस मामले की प्रारंभिक जांच में जुटी हुई है। हत्या के कारणों और आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस सभी संभावित दृष्टिकोणों पर काम कर रही है। घटना के समय आसपास के लोगों और संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
एसपी ग्रामीण, हिरदेश कठेरिया ने घटना पर गंभीरता जताते हुए कहा कि दोषियों को जल्द ही कानून के कटघरे में लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरी तत्परता के साथ जांच कर रही है और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Fatehpur News: छात्रा का पैर टूटा, थाने में FIR नहीं; न्याय के लिए भटक रहा परिवार
सोनी के परिवार और पूरे गांव में घटना को लेकर गहरा शोक और चिंता का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस से दोषियों को पकड़कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।