Badaun: मां-बाप की मौत के बाद भाई-बहनों ने किया बड़ा फर्जीवाड़ा, कोर्ट ने थानेदार को किया ये आदेश

बदायूं कोर्ट ने फर्जी तरीके से बैंक से धन आहरित करने के मामले में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया। कोर्ट ने मामले में सख्त लहजा दिखाते हुए थानाध्यक्ष को तत्काल मामला दर्ज करने का आदेश दिया है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 3 November 2025, 3:54 PM IST
google-preferred

Badaun: बदायूं में मां-बाप की मौत के बाद उनके खाते से फर्जीवाड़ा कर पैसे निकालने के आरोप में पुलिस ने आरोपी भाई-बहनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले में आगे की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार शिफा अजमल ने आरोप लगाया है कि उनके भाई और बहनों ने मिलकर एक आपराधिक षडयंत्र के तहत उनके पिता के बैंक खाते से 12,71,174 रुपये की धनराशि फर्जी तरीके से आहरित कर ली है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि उनके भाई और बहनों ने उनके फर्जी हस्ताक्षर बनाकर सिविल जज (सीडि) बदायूँ के न्यायालय में प्रकीर्ण वाद संख्या-122/2023 दायर किया और न्यायालय से आदेश प्राप्त कर उक्त धनराशि आहरित कर ली।

जनपद के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने थानाध्यक्ष अलापुर को आदेश दिया है कि शिफा अजमल की शिकायत पर उनके भाई अफनान खाँ और बहनों के खिलाफ फर्जी तरीके से उनके पिता के बैंक खाते से धन आहरित करने के आरोप में मामला दर्ज करें।

अलापुर थाना क्षेत्र के कस्बा ककराला के वार्ड नंबर पांच की रहने वाली शिफा अजमल ने बताया कि वह अपने पति अजमल खां के साथ हज की यात्रा पर गई थी। उसके पिता ऐसान मोहम्मद की मौत 2021 में हो गई थी। उनकी चल अचल संपती में भाइयों के अलावा तीन बहने भी बराबर की हिस्सेदार हैं।

उसने बताया कि उनके पीछे भाइयों व बहनों ने धोखाखड़ी करते हुए शिफा के खाते से 12.71 लाख रुपये निकाल लिया, जिसमें उसका भी हिस्सा था। हज की यात्रा से जब वह लौटी तो मामले की जानकारी हुई। उसने इस बाबात भाईयों तथा बहनों से जानकारी ली तो उन्होंने कहा कि  रुपये निकाल लिए है। तुमकों एक रुपये भी नहीं दिया जाएगा।

इसके बाद वह थाना पुलिस से लेकर आलाधिकारियों के यहां शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाती रही लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो सकी। परेशान होकर पीड़िता ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के कोर्ट में वाद दायर किया। पिछले दिनों कोर्ट ने वाद की सुनवाई करते हुए अलापुर थानाध्यक्ष को मुकदमा दर्ज कर विवेचना करने के आदेश दिए थे। सोमवार को पुलिस ने आरोपी अफनान खां, लकी, नन्हें, सफिउल निशा, समसुल निशा, मजीबुल निशा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू किया है।

 

Location : 
  • Badaun,

Published : 
  • 3 November 2025, 3:54 PM IST