Auraiya: औरैया में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने एक नामजद अभियुक्त को दबोचने में सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा एवं क्षेत्राधिकारी अशोक सिंह के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई।
औरैया में धूमधाम से मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी का महोत्सव, भक्ति में डूबा शहर
प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक गणेश गुप्ता व उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर ऋषभ पाण्डेय पुत्र अजय पाण्डेय निवासी शंकरपुर थाना कुठौंद जिला जालौन उम्र करीब 25 वर्ष को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्त को एवरग्रीन होटल जालौन रोड से रविवार दोपहर 2.40 बजे दबोच लिया।
गोरखपुर में गो-तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, चार अभियुक्तों पर दर्ज हुआ केस
अभियुक्त पर थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज है। आरोप है कि अभियुक्त ने वादी मुकदमा और उसकी पत्नी पर जान से मारने की नीयत से चापड़ से हमला कर गंभीर चोटें पहुंचाई थीं। साथ ही तोड़फोड़ भी की थी। गिरफ्तार अभियुक्त को कड़ी सुरक्षा के बीच न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस का कहना है कि अपराधियों पर सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।