

पीडीडीयू पार्किंग व्यवस्था इन दिनों यात्रियों के लिए मुसीबत बन गई है। मामले की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
पार्किंग में मनमानी ( सोर्स - रिपोर्टर )
चंदौली: पंडित दीन दयाल उपाध्याय (पीडीडीयू) जंक्शन की पार्किंग व्यवस्था इन दिनों यात्रियों के लिए मुसीबत बन गई है। यहां के पार्किंग संचालक यात्रियों से मनमाने तरीके से अतिरिक्त किराया वसूल रहे हैं। 24 घंटे से थोड़ी भी अधिक समय पर वाहन खड़ा रहने पर पूरे अगले दिन का शुल्क वसूल कर यात्रियों को आर्थिक नुकसान पहुंचाया जा रहा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह मामला उस वक्त सुर्खियों में आया जब इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बिहार के प्रदेश सचिव डॉ. संतोष कुमार सिंह के साथ एक अप्रिय घटना घटी। डॉ. सिंह ने 13 जून की रात 8:43 बजे अपनी स्कूटी पीडीडीयू जंक्शन पर पार्क की थी। 15 जून की सुबह 8:45 बजे यानी करीब 36 घंटे बाद लौटने पर उनसे 72 घंटे का किराया 90 रुपये मांगा गया। विरोध करने पर पार्किंग संचालक ने न सिर्फ बदतमीजी की, बल्कि रसीद पर मुहर लगाकर धमकी भी दी कि उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
डॉ. सिंह की शिकायत के बाद यह मामला सामने आया और यात्रियों में नाराजगी फैल गई। उल्लेखनीय है कि पीडीडीयू जंक्शन से प्रतिदिन 20 हजार से अधिक यात्री गुजरते हैं। पहले दोपहिया वाहन की 24 घंटे की पार्किंग शुल्क केवल 10 रुपये था, जिसे बढ़ाकर अब 30 रुपये कर दिया गया है। इसके बावजूद, नियमों का पालन किए बिना यात्रियों से अतिरिक्त शुल्क वसूला जा रहा है।
एक अन्य घटना 18 जून को हुई, जिसमें एक यात्री सुबह 11:39 बजे पार्किंग में पहुंचे। जब वह गाड़ी लेकर बाहर निकलने लगे, तो उन्हें गाड़ी खोजने में तीन मिनट लग गए और समय 11:42 हो गया। संचालकों ने इस एक मिनट की देरी पर अगले 24 घंटे का किराया वसूल लिया। जानकारी के अनुसार, प्रतिदिन लगभग 15 से 20 यात्री इस तरह की अवैध वसूली का शिकार हो रहे हैं।
इस पूरे मामले पर वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक राजीव रंजन ने कहा कि यात्रियों से मनमाना शुल्क वसूलना अनुचित है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस मामले की जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर संबंधित पार्किंग संचालकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यात्रियों ने रेलवे प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द इस मनमानी पर रोक लगाई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं।