Site icon Hindi Dynamite News

सीमा पर फिर बड़ा खुलासा, नौतनवा में थर्ड कंट्री ओरिजन मक्का का अवैध भंडारण पकड़ा गया, कस्टम और प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई

भारत-नेपाल सीमा से सटे नौतनवा थाना क्षेत्र में रविवार को कस्टम विभाग और स्थानीय प्रशासन ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से भंडारित मक्का के एक बड़े जखीरे का भंडाफोड़ किया। यह मक्का कथित रूप से थर्ड कंट्री ओरिजन (तीसरे देश से आयातित) का है, जिसे नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत लाया गया था।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
सीमा पर फिर बड़ा खुलासा, नौतनवा में थर्ड कंट्री ओरिजन मक्का का अवैध भंडारण पकड़ा गया, कस्टम और प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई

Maharajganj (Nautanwa): भारत-नेपाल सीमा से सटे नौतनवा थाना क्षेत्र में रविवार को कस्टम विभाग और स्थानीय प्रशासन ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से भंडारित मक्का के एक बड़े जखीरे का भंडाफोड़ किया। यह मक्का कथित रूप से थर्ड कंट्री ओरिजन (तीसरे देश से आयातित) का है, जिसे नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत लाया गया था।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर कस्टम विभाग और नायब तहसीलदार की टीम ने नौतनवा क्षेत्र के नवीन मंडी समिति के पास स्थित एक घर पर छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान घर के भीतर 70 बोरी अवैध मक्का बरामद किया गया। बरामद मक्के की कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है।

प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि यह मक्का नेपाल के पगडंडी मार्गों से चोरी-छिपे सीमा पार कराया गया और स्थानीय स्तर पर एक निजी भवन में भंडारित किया गया था। ऐसे मक्के का उपयोग बाद में स्थानीय बाजारों में खपाने के लिए किया जाता है, जिससे न केवल राजस्व का नुकसान होता है, बल्कि घरेलू कृषि उत्पादों को भी आर्थिक चोट पहुंचती है।

कस्टम विभाग ने जताई सख्ती की मंशा

कस्टम अधीक्षक ने बताया कि यह पूरी कार्रवाई विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर की गई। उन्होंने यह भी कहा कि सीमा क्षेत्र में थर्ड कंट्री ओरिजन माल की तस्करी और अवैध भंडारण पर विभाग कड़ी नजर रखे हुए है। आने वाले समय में ऐसे मामलों पर और अधिक सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अचानक नवोदय विद्यालय पहुंचे डीएम और एसपी, बच्चों संग भोजन कर चखा स्वाद, तत्काल वाटर कूलर लगवाने का दिया निर्देश

प्रशासन की चेतावनी, अवैध कारोबारियों पर चलेगा डंडा

स्थानीय प्रशासन ने भी स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध व्यापार और भंडारण करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। नायब तहसीलदार ने कहा कि ऐसी गतिविधियों से सरकार को राजस्व की क्षति होती है और यह पूरी तरह गैरकानूनी है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि सीमा क्षेत्र में सक्रिय ऐसे तस्करों की पहचान कर उनके खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

स्वास्थ्य समिति की समीक्षा में जानिए किस बात को लेकर DM संतोष कुमार शर्मा हुए नाराज, स्वास्थ्य विभाग को दिए शख्त हिदायत

Exit mobile version