Site icon Hindi Dynamite News

रायबरेली में कुंए में गिरने से बुजुर्ग की मौत, दूसरे हादसे में ट्रैक्टर ने बुजुर्ग को बनाया शिकार

रायबरेली के थाना डीह में कुंए में गिरकर बुजुर्ग की मौत हो गई जबकि थाना महराजगंज में ट्रेक्टर की टक्कर से बुजुर्ग घायल हुए है। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की यह खबर
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
रायबरेली में कुंए में गिरने से बुजुर्ग की मौत, दूसरे हादसे में ट्रैक्टर ने बुजुर्ग को बनाया शिकार

रायबरेली: जनपद में दो अलग-अलग जगह बुजुर्ग हादसों का शिकार हो गये। डीह थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग की कुएं में गिरकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग व्यक्ति को आंखों से कम दिखाई देता था। जिसके कारण वह रहा में कुएं को नहीं देख पाए और उसी में गिरकर मर गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई की है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मामला आज मंगलवार का है। डीह थाना क्षेत्र के पूरे बाबू मजरे टेकरी गांव के रहने वाले 85 साल के रामसेवक पुत्र राम भरोसे यादव अधिक उम्र होने के कारण कम देख पाते थे। आज जब वह कहीं जा रहे थे तो कुएं को ठीक से नही देख पाए और उसी में गिरकर घायल हो गए। जब उन्हें किसी तरह बाहर निकाला गया तो उनकी मौत हो चुकी थी। जानकारी पाकर मौके पर संबंधित थाने की पुलिस पहुंची और अग्रिम कार्रवाई की गई।

साइकिल से जा रहे बुजुर्ग को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर

वहीं महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आज एक साइकिल सवार बुजुर्ग ट्रेक्टर की टक्कर से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग को पीछे से ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी थी। यह घटना नवोदय चौराहे के पास की है जहां बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने बुजुर्ग को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। वहां पर डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद सिर में गंभीर चोट की वजह से जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार जगन्नाथ पुत्र नागेश्वर अवस्थी उम्र 70 साल निवासी चौबे का पुरवा थाना महराजगंज साइकिल से नवोदय चौराहा के पास आ रहे थे। तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने साइकिल सवार बुजुर्ग को टक्कर मार दिया। टक्कर लगने से बुजुर्ग जगन्नाथ सड़क पर ही गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। पास में ही खड़े जगजीवन मिश्रा ने अन्य लोगों की सहायता से बुजुर्ग को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। वहां पर डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया लेकिन सर में गंभीर चोट की वजह से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

Exit mobile version