Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज में दलित लड़की के साथ हैवानियत की कोशिश, पुलिस ने कहा- आरोपी जल्द जाएगा जेल

जनपद के चौक थाना क्षेत्र में दलित नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। देर रात गांव का ही युवक घर में घुसकर लड़की के साथ अमानवीय हरकत करने की कोशिश की और विरोध करने पर उसकी पिटाई की। पीड़िता के शोर मचाने पर गांव के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी भाग निकला। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
महराजगंज में दलित लड़की के साथ हैवानियत की कोशिश, पुलिस ने कहा- आरोपी जल्द जाएगा जेल

Maharajganj: महराजगंज जिले के चौक थाना क्षेत्र के एक गांव की दलित नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया। विरोध करने पर लड़की के साथ मारपीट हुई। जिसके बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना बुधवार देर रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है, जब लड़की अपने घर में अकेली सोई हुई थी। हादसे के वक्त उसके माता-पिता किसी काम से बाहर गए हुए थे।

क्या है पूरा मामला

आरोप है कि उसी दौरान गांव का ही एक युवक घर घुस आया और नाबालिग लड़की को अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश करने लगा। पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और जबरन घर से बाहर खींच ले गया। जिसके बाद लड़की ने शोर मचाना शुरू किया तो आसपास के गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों को आते देख आरोपी युवक वहां से भाग निकला। इसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल परिजनों को सूचना दी और घटना की जानकारी चौक थाना पुलिस को दी।

अदिति मिश्रा ने रचा इतिहास, जेएनयू में फिर गूंजा ‘लाल सलाम’; चारों पदों पर यूनाइटेड लेफ्ट की जीत

पीड़िता ने पुलिस के सामने दिया बयान

पीड़िता ने अपने बयान में कहा, “मैं घर पर अकेली थी, तभी गांव का एक लड़का अंदर घुस आया। उसने मेरे साथ गलत काम करने की कोशिश की, मुझसे मारपीट की और जबरन घर से बाहर खींच ले गया। मैंने शोर मचाया तो गांव के लोग दौड़े, जिसके बाद वह भाग गया।”

UP STF की बड़ी कामयाबी: आधार कार्ड और फर्जी प्रमाण पत्र बनाने वाले गैंग का भंडाफोड़, जानें कैसे करते थे काला धंधा

पुलिस ने जांच शुरू की

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता का बयान दर्ज किया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। चौक थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version