हापुड़ में जुमे की नमाज को लेकर जिले में अलर्ट, पुलिस ने ड्रोन कैमरे से की निगरानी

पुलिस लगातार पीस कमेटी की बैठक कर लोगों से शांति और सौहार्द के साथ ईद मनाने की अपील कर रही है। जिले के वरिष्ठ पुलिस अफसर लगातार इसको लेकर तैयारी कर रहे हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 6 June 2025, 4:58 PM IST
google-preferred

हापुड़: शनिवार को जिले में ईद उल अजहा (बकरीद) का पर्व मनाया जाएगा। शुक्रवार को जुमे की नमाज में पुलिस ने पैदल गश्त कर स्थिति का जायजा लिया। वहीं ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई। शुक्रवार को पुलिस की निगरानी में जुमे की नमाज अदा की गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जिले भर की मस्जिदों और ईदगाह में शनिवार को नमाज अदा की जाएगी। जिसको लेकर प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने अपना प्लान तैयार कर लिया है। वहीं, पुलिस लगातार पीस कमेटी की बैठक कर लोगों से शांति और सौहार्द के साथ ईद मनाने की अपील कर रही है। जिले के वरिष्ठ पुलिस अफसर लगातार इसको लेकर तैयारी कर रहे हैं।

तीन सुपर जोन और 10 जोन में रहेगी सुरक्षा

पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानजय सिंह ने बताया कि जिले को तीन सुपर जोन और 10 जोन में बांटा गया है। तीन सुपर जोन की निगरानी सीओ और एसडीएम करेंगे। वहीं थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्रों में निगरानी करेंगे।

सड़कों पर नमाज और खुले में कुर्बानी नहीं करने के आदेश

प्रशासन ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील की है कि वो सड़क पर किसी भी हाल में नमाज नहीं पढ़े और न ही खुले में कुर्बानी करे। वहीं सोशल मीडिया पर कुर्बानी की फोटो और वीडियो डालने पर सख्त हिदायत दी गई है। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पुलिस को पूर्ण आश्वासन दिया है कि हर हाल में प्रशासन का पूरा सहयोग किया जाएगा। जिले का इतिहास रहा है कि ईद के पर्व पर किसी भी तरह का कोई भी विवाद नहीं हुआ है।

ड्रोन कैमरे से देखी स्थिति

पुलिस ने शुक्रवार को संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरा उड़ाकर स्थिति को जांचा है। वहीं ईद उल अजहा (बकरीद) पर दिन भर मिश्रित आबादी और संवेदनशील इलाके में निगरानी की जाएगी और सादा कपड़ों में पुलिस कर्मी भी तैनात किए जाएंगे।

Location : 
  • Hapur

Published : 
  • 6 June 2025, 4:58 PM IST

Advertisement
Advertisement