अखिलेश यादव का बड़ा दांव, आजमगढ़ में ‘PDA भवन’ का उद्घाटन, पूर्वांचल से 2027 की तैयारी शुरू

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में अपने नए आवास और पार्टी कार्यालय ‘PDA भवन’ का भव्य उद्घाटन किया है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 3 July 2025, 4:34 PM IST
google-preferred

Lucknow: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में अपने नए आवास और पार्टी कार्यालय 'PDA भवन' का भव्य उद्घाटन किया है। यह सिर्फ एक भवन नहीं, बल्कि पूर्वांचल में पार्टी की चुनावी रणनीतियों का मजबूत केंद्र बनकर उभरेगा। 2027 के विधानसभा चुनावों से पहले सपा की यह रणनीतिक पहल साफ संकेत देती है कि पार्टी अब पुराने गढ़ों को दोबारा मजबूत करने की दिशा में गंभीरता से जुट गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,  इस 'PDA भवन' का निर्माण आजमगढ़-फैजाबाद हाईवे पर अनवरगंज इलाके में करीब 68 बिस्वा ज़मीन पर किया गया है। यहां एक आवासीय परिसर के साथ-साथ कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण के लिए आधुनिक ट्रेनिंग सेंटर भी तैयार किया जा रहा है। इसका उद्देश्य आगामी चुनावों के लिए सपा कार्यकर्ताओं को चुनाव प्रबंधन, प्रचार नीति और संगठन कौशल में दक्ष बनाना है।

अखिलेश यादव ने इस उद्घाटन के मौके पर मंच से भाजपा और योगी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “बीजेपी का पार्टी कार्यालय कई मंजिला है, लेकिन समाजवादी पार्टी का यह 'PDA भवन' विचार और समर्पण की ऊंचाई दर्शाता है। इस बार आजमगढ़ में बीजेपी का खाता भी नहीं खुलेगा।” उन्होंने यह भी याद दिलाया कि आजमगढ़ और समाजवाद का रिश्ता ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार के कार्यकाल में ही यहां का एक्सप्रेसवे बना था, जो आज भी विकास का उदाहरण है।

अपने भाषण में अखिलेश ने 'PDA' यानी "पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक" वर्ग के लोगों की एकजुटता पर विशेष बल दिया। उन्होंने इटावा कथावाचक कांड का हवाला देते हुए कहा कि जब PDA के लोग एक कथा कार्यक्रम में गए, तो उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। इससे यह स्पष्ट है कि अब समय PDA की एकता का है और यही एकता सत्ता की चाबी बनेगी।

अखिलेश यादव ने महंगे कथावाचकों पर भी व्यंग्य करते हुए कहा, “आज के बड़े कथावाचकों का बजट करोड़ों में होता है, लेकिन PDA के लोग सादगी से कथा कराते हैं। इसलिए इस कार्यालय का नाम भी 'PDA भवन' रखा गया है, ताकि यह नाम हमारे लक्ष्य और समाज के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाए।”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए उन्होंने उन्हें 'आउटगोइंग सीएम' कहा और कहा कि अब जनता उनसे तंग आ चुकी है। विधायक जनता के गुस्से का सामना कर रहे हैं और एमएलसी तक को कमरे में बंद कर पीटा जा रहा है। ये सब प्रदेश की गिरती कानून व्यवस्था का प्रमाण है।

आजमगढ़ में सपा फिलहाल 10 विधानसभा सीटों और 2 लोकसभा सीटों पर काबिज है, और 'PDA भवन' के रूप में मिला यह नया आधार अब पार्टी को आने वाले वर्षों में और मजबूत कर सकता है। यह नया कार्यालय न केवल संगठन को सशक्त करेगा, बल्कि पूर्वांचल में सपा की वापसी की नींव भी तैयार करेगा।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 3 July 2025, 4:34 PM IST