कोडीन कफ सिरप के आरोपी के साथ अपनी फोटो को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को लखनऊ पार्टी ऑफिस में आयोजित प्रेस वार्ता में बड़ा पलटवार किया। इसके साथ ही उन्होंने सरकार पर कफ सिरप के आरोपी को बचाने का भी आरोप लगाया।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को लखनऊ पार्टी कार्यालय में एक प्रेस वार्ता की। प्रेस वार्ता से पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कई पूर्व सैन्य अधिकारियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इसके साथ ही उन्होंने कई सवालों के जवाब दिये और कोडीन कफ सिरप के आरोपी के साथ अपनी फोटो को लेकर बड़ा पलटवार और हमला भी बोला।
यूपी के पूर्व सीएम और कन्नौज के सांसद अखिलेश यादव ने कोडीन कफ सिरप के आरोपी के साथ अपनी फोटों की चर्चाओं पर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि यदि उनकी फोटो माफिया के साथ है तो उनकी फोटो मुख्यमंत्री, डिप्टी सीएम और अन्य कई लोगों के साथ भी है। उन्होंने कहा कि वे सरकार से मांग करते हैं कि कफ सिरप के आरोपी के खिलाफ बुलडोडर की कार्रवाई की जाये।
लखनऊ प्रेस वार्ता में अखिलेश यादव की बड़ी बातें
➡️2006 में सोना लूटने के कारण बर्खास्त सिपाही कफ सिरप में पकड़ा गया।
➡️नकली कफ सिरप कई हजार करोड़ का इंटरनेशनल मामला है।
➡️गोरखधंधे में शामिल लोग पैसे के लालच में बच्चों की जान दांव पर लगाते रहे।
➡️मैं सपा के तरफ से मांग करता हूं… pic.twitter.com/ks0WR8ROoy— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) December 20, 2025
सपा प्रमुख ने कहा कि 2006 में सोना लूटने के कारण बर्खास्त सिपाही कफ सिरप में पकड़ा गया। नकली कफ सिरप कई हजार करोड़ का इंटरनेशनल मामला है। इसके तार उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल से लेकर नेपाल, बांग्लादेश और अन्य देशों तक फैले हैं। इस गोरखधंधे में शामिल लोग पैसों के लालच में बच्चों की जान दांव पर लगाते रहे। उन्होंने पूछा कि अब सरकार इनके खिलाफ क्या कर रही है?
अखिलेश यादव ने कोडीन सिरप पर योगी सरकार को घेरा, फेक नौकरियों का कसा तंज
सपा प्रमुख ने कहा कि वह अपनी पार्टी की ओर मांग करते हैं कि कफ सिरफ मामले के आरोपियों पर बुलडोजर कार्रवाई हो। इस गोरखधंधे में शामिल सभी लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो।