कोडीन कफ सिरप के आरोपी के साथ फोटो पर अखिलेश यादव का बड़ा पलटवार, जानिये क्या कहा

कोडीन कफ सिरप के आरोपी के साथ अपनी फोटो को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को लखनऊ पार्टी ऑफिस में आयोजित प्रेस वार्ता में बड़ा पलटवार किया। इसके साथ ही उन्होंने सरकार पर कफ सिरप के आरोपी को बचाने का भी आरोप लगाया।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 20 December 2025, 1:35 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को लखनऊ पार्टी कार्यालय में एक प्रेस वार्ता की। प्रेस वार्ता से पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कई पूर्व सैन्य अधिकारियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इसके साथ ही उन्होंने कई सवालों के जवाब दिये और कोडीन कफ सिरप के आरोपी के साथ अपनी फोटो को लेकर बड़ा पलटवार और हमला भी बोला।

यूपी के पूर्व सीएम और कन्नौज के सांसद अखिलेश यादव ने कोडीन कफ सिरप के आरोपी के साथ अपनी फोटों की चर्चाओं पर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि यदि उनकी फोटो माफिया के साथ है तो उनकी फोटो मुख्यमंत्री, डिप्टी सीएम और अन्य कई लोगों के साथ भी है। उन्होंने कहा कि वे सरकार से मांग करते हैं कि कफ सिरप के आरोपी के खिलाफ बुलडोडर की कार्रवाई की जाये।

5 बड़ा या 7? अखिलेश यादव ने भाजपा की सोच पर उठाए सवाल, कहा- BJP में योग्यता नहीं, वर्चस्व तय करता है पद

सपा प्रमुख ने कहा कि 2006 में सोना लूटने के कारण बर्खास्त सिपाही कफ सिरप में पकड़ा गया। नकली कफ सिरप कई हजार करोड़ का इंटरनेशनल मामला है। इसके तार उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल से लेकर नेपाल, बांग्लादेश और अन्य देशों तक फैले हैं। इस गोरखधंधे में शामिल लोग पैसों के लालच में बच्चों की जान दांव पर लगाते रहे। उन्होंने पूछा कि अब सरकार इनके खिलाफ क्या कर रही है?

अखिलेश यादव ने कोडीन सिरप पर योगी सरकार को घेरा, फेक नौकरियों का कसा तंज

सपा प्रमुख ने कहा कि वह अपनी पार्टी की ओर मांग करते हैं कि कफ सिरफ मामले के आरोपियों पर बुलडोजर कार्रवाई हो। इस गोरखधंधे में शामिल सभी लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 20 December 2025, 1:35 PM IST