अजमेर शरीफ दरगाह में दर्शन के दौरान भिटौली थाना क्षेत्र के ग्राम डेरवां निवासी 60 वर्षीय श्रद्धालु इन्तिज़ा की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। ठंड लगने से नहाते समय गिरने की आशंका जताई जा रही है। बेटे के विदेश से लौटने के बाद अंतिम संस्कार होगा।

मृतक के घर पर लगी भीड़
Maharajganj: आस्था और विश्वास के प्रतीक अजमेर शरीफ दरगाह में दर्शन के लिए गए भिटौली थाना क्षेत्र के एक श्रद्धालु की अचानक मृत्यु हो जाने से उनके पैतृक गांव डेरवां समेत पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ग्राम पंचायत डेरवां निवासी 60 वर्षीय इन्तिज़ा की शुक्रवार को अजमेर में तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, इन्तिज़ा बीते बृहस्पतिवार को ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चादर चढ़ाने और परिवार की सलामती की दुआ मांगने के लिए अजमेर रवाना हुए थे। शुक्रवार को जब वे दरगाह परिसर में नल से स्नान कर रहे थे, उसी दौरान अचानक ठंड लगने से उनकी हालत बिगड़ गई। पानी डालते ही वे जमीन पर गिर पड़े।
हत्यारों की दोस्त बनी सुल्तानपुर पुलिस! मृतक के बेटे से कहा- गोली मार दे? जानें पूरा मामला
इस दौरान उनके साथ बहनोई हरीश, निवासी बसंतपुर, मौजूद थे। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल सहायता की कोशिश की, लेकिन तब तक इन्तिज़ा की सांसें थम चुकी थीं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अत्यधिक ठंड और उम्र संबंधी स्वास्थ्य कारणों के चलते यह हादसा हुआ।
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गांव में जैसे ही खबर पहुंची, लोग शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने उनके घर पहुंचने लगे। इन्तिज़ा अपने मिलनसार स्वभाव और धार्मिक आस्था के लिए क्षेत्र में जाने जाते थे।
मृतक इन्तिज़ा सिसवा मुंशी चौराहे पर रेडीमेड कपड़ों की दुकान चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके चार संतानें हैं, जिनकी शादी हो चुकी है और वे अपने-अपने परिवार के साथ रहते हैं। इसके बावजूद इन्तिज़ा परिवार के मार्गदर्शक और भावनात्मक सहारे के रूप में जाने जाते थे।
इन्तिज़ा के सबसे बड़े पुत्र जिब्रील, उम्र करीब 38 वर्ष, सऊदी अरब में रोजगार करते हैं। पिता के निधन की सूचना मिलते ही वे भारत के लिए रवाना हो गए हैं। परिजनों ने बताया कि जिब्रील के आज शाम करीब 5 बजे तक घर पहुंचने की संभावना है। उनके आने के बाद ही अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इस दुखद घटना से भिटौली थाना क्षेत्र सहित आसपास के गांवों में गहरा शोक व्याप्त है।