सिसवा ब्लाक परिसर में कृषि गोष्ठी का हुआ आयोजन, किसानों को ऐसे किया जागरुक

महराजगंज में सिसवा ब्लाक परिसर में कृषि गोष्ठी का हुआ आयोजन किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 14 June 2025, 3:58 PM IST
google-preferred

महराजगंज: विकास खंड सिसवा कार्यालय सभागार मे उत्तर प्रदेश कृषि विभाग द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमें कृषि निवेश मेला, सुचना तंत्र मे सुधार करने व कृषि संबंधित सूचनाओ के प्रति किसानों को जागरूक करने पर चर्चा की गई।

कृषि सूचनातंत्र सुदृढ़ीकरण एव जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खण्ड स्तरीय कृषि निवेश मेला व गोष्ठी का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख उमरेन्द्र प्रताप सिंह ने किया। उन्होंने कृषि ऋण,फसल बीमा योजना की जानकारी किसानों तक पहुंचाने व बीज एव भूमि शोधन केंद्र की स्थापना करने की आवश्यकता पर बल दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कृषि वैज्ञानिक बीबी सिंह ने कहा कि किसानों की स्थिति सुधारना सरकार की पहली प्राथमिकता है। सहायक विकास अधिकारी कृषि धीरेन्द्र सिंह ने सरकार द्वारा बीजो पर सरकारी अनुदान तथा सरकारी खर्चे पर कृषको के अन्य राज्यो में जाकर प्रशिक्षण लेने के विषय मे जानकारी दी।रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और आरोही फाउंडेशन के ब्लाक काउंसलर मदन कुमार द्वारा जनधन खाता, बीमा, अटल पेंशन योजना, केसीसी, मुद्रा लोन, मुख्यमंत्री युवा उधमी सहित साइबर फ्राड के विषय मे विस्तार से जानकारी दी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख कोदई निषाद ने की। इस दौरान दीनानाथ पटेल,मुनीर आलम,सतपाल गौड़,जगन्नाथ गौड़,अशोक कुमार, सहित अन्य मौजूद रहे।

Location : 

Published :