

उत्तर प्रदेश के आगरा में गाड़ी टकराने के विवाद में ऑटो चालक में गोली मार दी गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
आरोपी पुलिस गिरफ्त में
आगरा: जनपद के न्यू आगरा थाना क्षेत्र में ऑटो से गाड़ी टकराने पर दोनों पक्षों में इस कदर विवाद हो गया कि नौबत मारपीट तक पहुंच गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस दौरान गाड़ी चालक ने गाड़ी ऑटो से टकराने के बाद मारपीट के बाद ऑटो चालक को गोली मार दी। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों के आने पर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है।
विद्या नगर, नगला पदी निवासी जवाहर सिंह ऑटो चालक हैं। उनकी पत्नी करिश्मा ने पुलिस को बताया उनके पति जवाहर सिंह बुधवार को केंद्रीय हिंदी संस्थान से खंदारी से ऑटो में सवारी बैठाकर ले जा रहे थे। रास्ते में गाड़ी ने ऑटो में टक्कर मार दी। इसके बाद गली गलौज देने लगे। उनके पति ने विरोध किया तो मारपीट की।
गाड़ी चालक अजय यादव ने पिस्टल निकलकर गोली मार दी। गोली ऑटो चालक की जांघ में घुसकर आरपार हो गई। वह सड़क पर गिर गए। स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए ऐसा इमरजेंसी में भर्ती कराया। पुलिस ने जगदीश और अजय यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने मामले में एक्शन लेते हुए गाड़ी चालक को गिरफ्तार कर लिया। एसपी विनायक भोंसले ने बताया घटना में घायल ऑटो चालक को अस्पताल पहुंचाया गया और मामले की जांच के लिए कई टीमों का गठन किया गया था और पुलिस ने अजय यादव को गिरफ्तार कर लिया।