पति-पत्नी के बीच हुई कहासुनी के बाद पति ने पत्नी के हाथ में मारी गोली, पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार

यूपी के हरदोई जनपद में एक दिल दहलाने वाला हादसा हुआ है, जहां पति ने पत्नी के हाथ में गोली मार दी। कारण जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 14 June 2025, 4:09 PM IST
google-preferred

हरदोईः उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां लोनार थाना क्षेत्र के बावन कस्बे में पति पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद पति ने अवैध तमंचे से पत्नी को गोली मार दी है। बता दें कि गोली पत्नी के हाथ पर लगी जिससे वह घायल हो गई जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक घटना के बाद आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है। घटना लोनार थाना क्षेत्र में बावन कस्बे के मोहल्ला खेड़ा का है, जहां के रहने वाले अफसार ने अपनी पत्नी शबाना पर कहासुनी के बाद अवैध तमंचे से फायर कर दिया।

दाहिने हाथ में लगी गोली
बता दें कि गोली महिला के दाहिने हाथ की हथेली में लगी जिससे वह घायल हो गई। इस दौरान आसपास के लोगों ने गोली की आवाज सुनी तो मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गोली लगने से घायल हुई शबाना को स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालांकि पुलिस ने आरोपी अफसार को गिरफ्तार कर लिया है।

क्षेत्रा अधिकारी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि घटना की सूचना मिलने के बाद क्षेत्रा अधिकारी शिल्पा कुमारी ने फील्ड यूनिट के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। जहां से साक्ष्य एकत्र किए गए वहीं सीओ शिल्पा कुमारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह घरेलू विवाद का मामला लग रहा है।

आरोपी से पूछताछ जारी
हालांकि पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आयेंगे उसके अनुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।

अन्य हादसा
ऐसा ही एक मामला सोनभद्र में हुआ था, जहां दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के काली मुहाल में एक दिल दहला देने वाली घरेलू हिंसा की घटना सामने आई है। जहां एक पति ने महज 300 रुपए न मिलने पर अपनी पत्नी के साथ ऐसी बर्बरता की, शराब के नशे में धुत पति ने पहले पत्नी को जमकर पीटा और फिर गुस्से में आकर उसका आधा कान काट डाला।

Location : 

Published :