Azamgarh News: आजमगढ़ की डेयरी में बरामद हुई मिलावटी पनीर, ऐसे आया सच बाहर

आजमगढ़ जनपद से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां खाद्य सुरक्षा की टीम को एक डेयरी से पांच कुंतल मिलावटी पनीर बरामद हुई। पूरी खबर के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 May 2025, 9:24 AM IST
google-preferred

आजमगढ़: आजकल हर जगह मिलावटी सामान मिलता है, मार्केट में ऐसी कोई चीज़ नहीं है जो बिना मिलावट के बिक रहा है। इस मिलावटी चीज़ खाने से शरीर को काफी नुकसान हो रहा है, कभी-कभी तो मिलावटी फूड खाने से मौत भी हो जाती है। बता दें कि मिलावटी फूड को लेकर काफी खबरें आती हैं। ऐसी ही एक खबर उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद से आई है।

पांच कुंतल से अधिक बरामद हुई मिलावटी पनीर
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, आजमगढ़ जिले के कंधरापुर थाना क्षेत्र के सेहदा में मिलावटी पनीर का खुलासा हुआ है, जिसमें पांच कुंतल से अधिक मिलावटी पनीर बरामद हुई। बता दें कि आजमगढ़ और बलिया की संयुक्त खाद्य सुरक्षा की टीम ने एक डेयरी पर छापा मारा, जहां उन्हें पांच कुंतल से अधिक सप्लाई हो रही मिलावटी पनीर मिली।

सूचना के आधार पर की छापेमारी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को मिलावटी पनीर मिली तो उन्होंने तुरंत सारी मिलावटी पनीर नष्ट कर दी। मामले को लेकर आजमगढ़ जिले के मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुशील कुमार मिश्रा ने बताया कि आजमगढ़ की टीम को लगातार सूचना मिल रही थी कि सेहदा के पास स्थित श्वेत सागर डेयरी पर मिलावटी पनीर का निर्माण और सप्लाई हो रहा है।

विभाग को डेढ़ लाख से अधिक पनीर हुई बरामद
इसी सूचना के मिलने पर जिले की खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने डेयरी पर छापेमारी की, जिसके दौरान उन्हें मिलावटी पनीर बरामद हुई। बता दें कि इस छापेमारी में टीम को लगभग डेढ़ लाख रुपए से अधिक मिलावटी पनीर मिली, जिसे उन्होंने नष्ट कर दिया।

डेयरी में लगातार होती थी मिलावट
अधिकारी ने आगे बताया कि डेयरी में सोनू यादव नाम का एक व्यक्ति हर रोज पनीर में मिलावट करता था और उसे बेचता था। इस बात की सूचना विभाग को हर रोज मिल रही थी, जिसके आधार पर विभाग ने छापेमारी का निर्णय लिया।

अधिकारियों ने डेयरी को दी चेतावनी
अधिकारी ने कहा कि मौके से पनीर के दो सैंपल लिए गए और इसके साथ ही स्किम्ड मिल्क पाउडर का सैंपल लेकर प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया है। वहीं विभाग ने सोनू को चेतावनी दी है कि वह आगे से मिलावट न करें और डेयरी पर साफ-सफाई रखें।

Location : 

Published :