

होटल में ऑनलाइन अश्लील वीडियो बनाने और उसको वेबसाइट पर अपलोड करने का गोरखधंधा चल रहा था। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
इसी होटल में चल रहा था धंधा
गाजियाबाद: जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक होटल में ऑनलाइन अश्लील वीडियो बनाने और उसको वेबसाइट पर अपलोड करने का गोरखधंधा चल रहा था। इस गतिविधि का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि इस रैकेट के मास्टरमाइंड समेत तीन अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, मामला शहर के बजरिया क्षेत्र में स्थित महादेव होटल से जुड़ा है। पुलिस ने बताया कि इस होटल में कुछ दिनों से किराए पर कमरा लेकर अश्लील वीडियो शूट किए जा रहे थे। इन वीडियो को "स्ट्रिपचैट" नाम की एक वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जा रहा था।
फर्जी पहचान से काम पर रखी गई लड़कियां
पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि इस रैकेट के संचालन में शामिल आरोपियों ने लड़कियों को फर्जी नाम और पहचान पत्र के जरिए होटल में काम पर रखा था। इन्हें हर महीने 25,000 रुपये का वेतन दिया जा रहा था। गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों में दो लड़कियां और एक युवक शामिल हैं। जो होटल में कमरा लेकर वीडियो शूट करते थे।
टोकन के जरिए होता था वीडियो का कारोबार
गाजियाबाद के एडिशनल सीपी आलोक प्रियदर्शी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि स्ट्रिपचैट वेबसाइट पर वीडियो देखने के लिए दर्शकों को पहले टोकन खरीदने होते थे। एक टोकन की कीमत कुल 12 रुपये होती है। हर वीडियो के लिए अलग-अलग संख्या में टोकन तय किए जाते थे। टोकन की खरीद के बाद ही उपयोगकर्ता वीडियो देख सकता था।
पुलिस ने क्या एक्शन लिया?
फिलहाल पुलिस ने होटल को सील कर दिया है और होटल मालिक से भी पूछताछ की जा रही है कि वह इस गंदे खेल से अनजान था या जानबूझकर इसमें शामिल था।
पुलिस का कहना है कि रैकेट का मुख्य सरगना अभी फरार है और उसकी तलाश में टीमें दिल्ली-एनसीआर में दबिश दे रही हैं।