

महराजगंज में ग्रामीणों ने सड़क निर्माँ को लेकर शिकायत की थी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
सड़क निर्माण में खामियां
महराजगंज: जनपद के बृजमनगंज ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत महुलानी में शुक्रवार की शाम सहायक विकास अधिकारी और साल्टिंग इंजीनियर ग्रामीणों शिकायत पर स्थानीय प्राथमिक विद्यालय पर ग्राम प्रधान द्वार बनाया इंटरलॉकिंग सड़क का गुणवत्ता की जांच मौके पर जाकर की।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सल्टिंग इंजीनियर योगी नारायण पासी गुणवत्ता की जांच की, जहां पर मिला कि मानक विहीन सामग्री प्रयोग कर इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण किया गया है। इस दौरान सहायक विकास अधिकारी गुलाब पाठक ने ग्राम प्रधान बबीता शर्मा और प्रतिनिधि महेश शर्मा को फटकार लगाई।
सहायक विकास अधिकारी ने तत्काल सचिव परविंदर पाल को टेलीफोन पर मौके पर आने को बोला लेकिन एक घंटे तक सचिव मौके पर नहीं पहुंचे। दोबारा सहायक विकास अधिकारी ने फोन कर कहा की तत्काल नहीं आते हो तो करवाई आपके ऊपर की जा रही है। आनन फानन में सचिव परविंदर पाल मौके पर पहुंचे।
सहायक विकास अधिकारी ने इंटरलॉकिंग सड़क दिखाते हुए उसमें प्रयोग की गई घटिया सामग्रियों को दिखाया। उन्होंने सचिव को आदेश दिया कि इस कर का भुगतान रोक दिया जाए। इस संबंध में सहायक विकास अधिकारी गुलाब पाठक ने बताया कि जांच के दौरान सड़क में प्रयोग की गई सामग्रियां मानक विहीन मिली, इंटरलॉकिंग सड़क की गुणवत्ता बहुत ही खराब है। तत्काल भुगतान रोकने का आदेश देते हुए उच्चधिकारियों को पत्र के माध्यम से अवगत कराया जाएगा।