Site icon Hindi Dynamite News

बदायूं पुलिस की बड़ी कार्रवाई: हथियारों और कारतूस के साथ सरताज दबोचा गया, हथियार बरामद

बदायूं के थाना कुवंरगाँव पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सक्रिय मुठभेड़ के बाद सरताज को गिरफ्तार किया। उसके पास से अवैध तमंचा, कारतूस और गौकशी के उपकरण बरामद कर आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
बदायूं पुलिस की बड़ी कार्रवाई: हथियारों और कारतूस के साथ सरताज दबोचा गया, हथियार बरामद

Badaun: थाना कुवंरगाँव पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में 25,000 रुपये के इनामी गौकश सरताज पुत्र खुर्शीद उर्फ कय्यूम को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. बृजेश कुमार सिंह के निर्देश पर और अपर पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल निर्देशन एवं पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई सफलतापूर्वक की गई।

सरताज पर गौकशी के कई मामले दर्ज थे और वह थाना सिविल लाइन पर पंजीकृत मु0अ0स0 529/25 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम तथा थाना कुवंरगाँव पर पंजीकृत मु0अ0सं0 183/25 धारा 303(2) बी0एन0एस0 और 3/5/8 CS Act में वांछित था। पुलिस ने उसे ग्राम करौतिया, खासपुर तिराहे से गिरफ्तार किया।

पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ सरताज

गिरफ्तारी के दौरान हुई मुठभेड़ में सरताज के दाहिने पैर की पिंडली में गोली लगी। घायल सरताज को तत्काल जिला अस्पताल बदायूँ में भर्ती कराया गया। इस कार्रवाई के दौरान उसके पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर, दो जिन्दा कारतूस, दो खोखा कारतूस और गौकशी के उपकरण बरामद किए गए।

Badaun: मां-बाप की मौत के बाद भाई-बहनों ने किया बड़ा फर्जीवाड़ा, कोर्ट ने थानेदार को किया ये आदेश

पुलिस कार्रवाई का क्रम

थाना कुवंरगाँव पुलिस की टीम ने योजना बद्ध तरीके से सरताज की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की। टीम ने गश्त और सूचनाओं के आधार पर विशेष निगरानी रखी और आरोपी को सक्रिय रूप से तलाश कर रही थी। जैसे ही आरोपी सामने आया, उसे गिरफ्तार करने के प्रयास में मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में घायल होने के बावजूद पुलिस ने आरोपी को नियंत्रित कर लिया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया।

सरताज के खिलाफ दर्ज मामले

सरताज के खिलाफ पुलिस ने मु0अ0सं 184/25 धारा 109 बी0एन0एस0 (पुलिस मुठभेड़) और 3/25(1-B)(a)/27 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। इसके साथ ही उसके खिलाफ पहले से दर्ज गौकशी और गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमे भी जारी हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की टिप्पणी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस पूरी तरह सक्रिय है। उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों और टीमों को निर्देश दिए हैं कि भविष्य में भी ऐसे अपराधियों के खिलाफ इसी तरह की तत्परता दिखाई जाए।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि यह गिरफ्तारी पूरी तरह योजना बद्ध थी और आरोपी को किसी भी तरह के नुकसान से बचाते हुए गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ मुठभेड़ और गिरफ्तारी के दौरान पुलिस की तत्परता कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

Encounter in Badaun: सहसवान में गौतस्करी पर कड़ी कार्रवाई, पुलिस ने गौतस्कर को किया ढेर

क्षेत्राधिकारी नगर का बयान

क्षेत्राधिकारी नगर ने कहा कि थाना कुवंरगाँव पुलिस टीम की लगातार गश्त और चौकसी के कारण ही सरताज जैसे गंभीर अपराधियों को पकड़ना संभव हुआ। उन्होंने कहा कि जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार सतर्क है और ऐसे अपराधियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।

Exit mobile version