Site icon Hindi Dynamite News

Accident in UP: चंदौली में तेज रफ्तार की टक्कर ने मचाया तांडव, गैस टैंकर और डीसीएम की भिड़ंत से मचा हड़कंप

एआरटीओ ऑफिस के पास भीषण सड़क हादसा में डीसीएम और एलपीजी टैंकर की आमने-सामने टक्कर में दोनों चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
Accident in UP: चंदौली में तेज रफ्तार की टक्कर ने मचाया तांडव, गैस टैंकर और डीसीएम की भिड़ंत से मचा हड़कंप

चंदौली: रविवार सुबह अलीनगर थाना क्षेत्र के जंसो की मड़ई स्थित एआरटीओ ऑफिस के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसने स्थानीय लोगों को दहला दिया। एक डीसीएम वाहन और एलपीजी गैस सिलेंडर से भरा टैंकर आमने-सामने टकरा गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के अगले हिस्से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और चालक केबिन में फंस गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों वाहन तेज रफ्तार में थे और एआरटीओ ऑफिस के पास मोड़ पर एक-दूसरे से टकरा गए। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर दौड़े और पुलिस को सूचना दी।

डीसीएम और एलपीजी टैंकर की जोरदार भिड़ंत

सूचना मिलते ही अलीनगर थाना पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। गैस सिलेंडर टैंकर में लीक का खतरा होने के कारण प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा था। दोनों वाहनों के चालकों को किसी तरह केबिन से बाहर निकाला गया।

टक्कर के बाद केबिन में फंसे चालक

टक्कर के बाद केबिन में फंसे चालक, रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा गया

चालकों को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। अलीनगर थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने जानकारी दी कि दोनों घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज जारी है। हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई, लेकिन घटना की भयावहता को देखते हुए लोग दहशत में हैं।

एक घंटे की मशक्कत के बाद जाम हटाया गया

पुलिस ने एहतियात के तौर पर आसपास की दुकानों को कुछ देर के लिए बंद करवा दिया और यातायात को वैकल्पिक मार्ग से डायवर्ट किया। एक घंटे की मशक्कत के बाद जाम हटाया गया और सड़क को फिर से यातायात के लिए खोल दिया गया।

गौरतलब है कि इस मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही अधिक रहती है, लेकिन सुरक्षा मानकों की अनदेखी अक्सर दुर्घटनाओं की वजह बनती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि एआरटीओ ऑफिस के पास कोई स्पीड ब्रेकर या संकेत बोर्ड नहीं है, जिससे यहां अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं।

सड़क सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं

स्थानीय निवासी रमेश यादव ने कहा, यह मार्ग काफी व्यस्त रहता है, लेकिन सड़क सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं हैं। हादसे के बाद भी गैस सिलेंडर टैंकर से रिसाव हो सकता था, लेकिन प्रशासन की सजगता से बड़ा हादसा टल गया।

पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क से हटाकर थाने भिजवाया और आगे की जांच शुरू कर दी है। हादसे की असली वजह का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

Exit mobile version