

शामली में एक महिला के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया था। इस मामले में पुलिस ने छठा आरोपी गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
प्रतीकात्मक फोटो (सोर्स: इंटरनेट)
शामली: उत्तर प्रदेश के शामली जनपद में 29 मई को मेरठ-करनाल हाईवे पर एक महिला से हुए गैंगरेप के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। गैंगरेप कांड में फरार चल रहे अंतिम आरोपी सुनील को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पहले पांच आरोपी पहले ही पुलिस की गिरफ्त में आ चुके थे। अब तक इस वारदात में शामिल सभी 6 आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, यह गंभीर घटना 29 मई 2025 को सामने आई थी। जब झिंझाना थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने पुलिस में सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई थी। महिला के अनुसार वह जब मेरठ-करनाल हाईवे पर किसी काम से जा रही थी। तभी छह युवकों ने उसे जबरन बंधक बना लिया और सुनसान स्थान पर ले जाकर उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। घटना के तुरंत बाद पीड़िता की शिकायत पर थाना झिंझाना में मुकदमा दर्ज किया गया। महिला की मेडिकल जांच और प्रारंभिक साक्ष्यों की पुष्टि के बाद मामले को गंभीर मानते हुए पुलिस ने चार विशेष टीमों का गठन किया और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सघन अभियान शुरू किया गया।
एनकाउंटर और दबिश में हुई थी पांच की गिरफ्तारी
पुलिस की कार्रवाई के दौरान तीन आरोपियों को एनकाउंटर में गिरफ्तार किया गया था, जिनमें से कुछ को पैरों में गोली भी लगी थी। इसके बाद दो और आरोपियों को पूछताछ और इलेक्ट्रॉनिक निगरानी के जरिए दबिश देकर पकड़ा गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। उनके खिलाफ गैंगरेप, अपहरण और महिला के साथ बर्बरता जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
अंतिम आरोपी सुनील भी गिरफ्तार
आखिरी आरोपी की पहचान सुनील पुत्र जसबीर निवासी गांव हड़ोली थाना भोरा कला जनपद मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सुनील किसी रिश्तेदार के घर छिपा हुआ है। इसी आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया।
पुलिस का बयान
झिंझाना थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के बाद हमने तत्काल प्रभाव से मामला दर्ज किया था और टीमों का गठन किया गया था। अब सभी छह आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। अंतिम आरोपी सुनील को भी जेल भेज दिया गया है। मामले की विवेचना अंतिम चरण में है और जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी।