Site icon Hindi Dynamite News

अब्बास अंसारी को कोर्ट से बड़ा झटका, दो साल की सजा का ऐलान, जाएगी विधायकी

मऊ सदर विधानसभा सीट से विधायक अब्बास अंसारी को कोर्ट ने हेट स्पीच मामले में दोषी करार दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
अब्बास अंसारी को कोर्ट से बड़ा झटका, दो साल की सजा का ऐलान, जाएगी विधायकी

मऊ: मुख्तार अंसारी के बेटे और मऊ सदर विधानसभा सीट से विधायक अब्बास अंसारी को हेट स्पीच देना भारी पड़ गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एमपी एसएलए कोर्ट ने मामले में अब्बास को दोषी करार देते हुए दो साल की सजा का ऐलान कर दिया। अब्बास अंसारी, ओमप्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान अब्बास अंसारी ने हेट स्पीच का प्रयोग किया था। कोर्ट के सजा के ऐलान के बाद अब्बास की विधायकी पर भी खतरा मंडराना शुरु हो गया है, संभवता उनकी विधायकी सजा के ऐलान के बाद जा सकती हैं।

चुनाव प्रचार में क्या बोल गए थे अब्बास अंसारी?

दरअसल, विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव प्रचार में अब्बास अंसारी ने ऐसा बयान दे दिया जो उनके गले की फांस बन गया। अब्बास अंसारी ने कहा था कि चुनाव के बाद सरकार बनने के बाद अधिकारियों के साथ हिसाब-किताब बराबर कर लिया जाएगा। उनके इस बयान को लेकर काफी विवाद हुआ। इस बयान के बाद चुनाव आयोग ने अब्बास अंसारी के चुनाव प्रचार पर 24 घंटे के लिए रोक लगा दी थी। वहीं केस दर्ज होने के बाद इस मामले में सुनवाई चल रही थी। इस मामले में उन्हें दोषी पाया गया है और सजा का ऐलान भी थोड़ी देर में कर दिया जाएगा।

मामला कब और कैसे शुरू हुआ

यह पूरा मामला 3 मार्च, 2022 का है। उस समय विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान, अब्बास अंसारी ने मऊ के पहाड़पुर मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सरकारी अधिकारियों को धमकी दी थी। उन्होंने कहा था कि सरकार बनने के बाद पहले अफसरों से हिसाब लिया जाएगा। इस बयान को उकसाने वाला और भड़काऊ माना गया। इसके बाद सब-इंस्पेक्टर गंगाराम बिंद ने मामला दर्ज कराया।

हाई कोर्ट में चुनौती

सजा के ऐलान के बाद अब्बास अंसारी ने तय किया है कि वे मऊ के सीजेएम कोर्ट के फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। मुख्तार अंसारी के बेटे और मऊ से सदर विधायक अब्बास अंसारी का आरोप है कि उनके पक्ष को पूरी तरह सुना नहीं गया। इसलिए अब वह शिकायत लेकर हाई कोर्ट जाएंगे।

अब्बास अंसारी की सजा के एलान के बाद सियासी गलियारों में भी हलचल तेज हो गयी हैं।

Exit mobile version