Site icon Hindi Dynamite News

ग्रेटर नोएडा के युवक ने डायल 112 पर 309 बार किया कॉल, कारण जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

डायल 112 राज्य सरकार की एक आपातकालीन सेवा है, जिसके माध्यम से पुलिस, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड जैसी सेवाएं अत्यंत शीघ्रता से उपलब्ध कराई जाती हैं। इस सेवा का दुरुपयोग कर आरोपी न सिर्फ पुलिस संसाधनों को व्यर्थ में उलझा रहा था, बल्कि वास्तविक संकट में फंसे लोगों की मदद में देरी का कारण भी बन रहा था।
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
ग्रेटर नोएडा के युवक ने डायल 112 पर 309 बार किया कॉल, कारण जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

Greater Noida News: दादरी कोतवाली क्षेत्र में आपातकालीन सेवा डायल 112 पर बार-बार फर्जी कॉल कर पुलिस को परेशान करना एक युवक को भारी पड़ गया। बसंतपुर गांव निवासी सलमान नामक युवक ने 16 महीने में 309 बार 112 पर कॉल कर न सिर्फ पुलिस बल को व्यर्थ उलझाए रखा, बल्कि जरूरतमंदों की तत्काल सहायता में भी बाधा उत्पन्न की। अब पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अगस्त 2023 से कर रहा था कॉल

पुलिस की जांच में सामने आया है कि सलमान ने अगस्त 2023 से लेकर नवंबर 2024 के बीच कुल 309 बार डायल 112 पर फोन किया। सभी कॉल बेवजह और बिना किसी आपात स्थिति के किए गए। शुरुआत में पुलिस ने इसे सामान्य मानकर नजरअंदाज किया, लेकिन कॉल की बढ़ती संख्या और पैटर्न को देखते हुए मामले को संज्ञान में लिया गया।

लखनऊ मुख्यालय ने ट्रेस कर दी जानकारी

डायल 112 का लखनऊ स्थित मुख्यालय, जहां से प्रदेशभर की कॉल्स की निगरानी की जाती है, ने कॉल डेटा का विश्लेषण करते हुए आरोपी सलमान को ट्रेस किया और इसकी सूचना दादरी पुलिस को भेजी। इसके बाद कोतवाली प्रभारी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी ने आपात सेवा का जानबूझकर दुरुपयोग किया है।

न तो पढ़ा-लिखा, न ही कोई गंभीर इरादा, सिर्फ शरारत

जांच में सामने आया कि आरोपी सलमान ज्यादा पढ़ा-लिखा नहीं है। उसके माता-पिता मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। वह अक्सर घर में रखे मोबाइल फोन से मजे के लिए डायल 112 पर कॉल कर देता था। पूछे जाने पर वह कभी आग की सूचना देता, कभी झगड़े का बहाना बनाता, लेकिन मौके पर पुलिस पहुंचने पर कोई वास्तविक स्थिति नहीं मिलती थी।

डायल 112 के महत्व को कर रहा था नजरअंदाज

डायल 112 राज्य सरकार की एक आपातकालीन सेवा है, जिसके माध्यम से पुलिस, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड जैसी सेवाएं अत्यंत शीघ्रता से उपलब्ध कराई जाती हैं। इस सेवा का दुरुपयोग कर आरोपी न सिर्फ पुलिस संसाधनों को व्यर्थ में उलझा रहा था, बल्कि वास्तविक संकट में फंसे लोगों की मदद में देरी का कारण भी बन रहा था।

कमिश्नरेट पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

लखनऊ मुख्यालय से सूचना मिलते ही कमिश्नरेट पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट और सार्वजनिक सेवा में बाधा डालने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि सलमान की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं और जल्दी ही उसे हिरासत में लिया जाएगा।

“न करें आपात सेवाओं का दुरुपयोग”

पुलिस और प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे डायल 112 जैसी आवश्यक सेवाओं का दुरुपयोग न करें। ऐसे कृत्य न केवल कानूनन अपराध हैं, बल्कि समाज के लिए भी घातक सिद्ध हो सकते हैं। आपात सेवाएं उन लोगों के लिए हैं जिन्हें सच में मदद की जरूरत होती है।

Exit mobile version