

बाइक बैरिकेड से टकराने के बाद करीब 10 फीट दूर जाकर गिरती है और उस समय उसमें से चिंगारी निकलती दिख रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
छतिग्रस्त बाइक और घटनास्थल का फोटो
ग्रेटर नोएडा: गौड़ चौक पर निर्माणाधीन अंडरपास में सोमवार देर रात हुई भीषण दुर्घटना का वीडियो गुरुवार को सामने आया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि तेज रफ्तार में आ रही डुकाटी स्क्रैम्बलर स्पोर्ट्स बाइक ने ट्रैफिक पुलिस के बैरिकेड को टक्कर मारी। फिर वह निर्माणाधीन अंडरपास में गिर गई। यह घटना रात करीब 1:56 बजे हुई। जिसमें प्रयागराज के अंकुर सिंह और कशिश की मौत हो गई थी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, बाइक की रफ्तार बहुत तेज थी। बाइक बैरिकेड से टकराने के बाद करीब 10 फीट दूर जाकर गिरती है और उस समय उसमें से चिंगारी निकलती दिख रही है। बाइक की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक रही होगी, जबकि उस जगह पर अधिकतम गति सीमा 40 किलोमीटर प्रतिघंटा निर्धारित है। तेज रफ्तार ने ही हादसे को जन्म दिया। जिससे दोनों सवारियों की जान चली गई।
अब कॉल डिटेल की जांच कर रही पुलिस
मृतक में से एक का नाम अंकुर सिंह है, जो बाइक के पंजीकरण के अनुसार कर्नाटक का निवासी था। उसने 12 मई 2023 को यह बाइक खरीदी थी। बाइक का रजिस्ट्रेशन कर्नाटक में हुआ था, लेकिन बाद में नोएडा आने के बाद उसे अपने साथ ले आया था। पुलिस अब कॉल डिटेल की जांच कर रही है, जिससे यह पता चल सके कि दोनों घटना से पहले कहां गए थे।
हादसे का मुख्य कारण?
पुलिस का कहना है कि बाइक तिगरी की दिशा से आ रही थी, जहां उसे चेरी काउंटी की तरफ मुड़ना था। लेकिन तेज रफ्तार के कारण वह मोड़ पर नियंत्रण नहीं रख सका और सीधे लोहे की सेफ्टी रेलिंग से टकरा गया। इस दुर्घटना में कशिश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि अंकुर ने अस्पताल में दम तोड़ा। पुलिस का कहना है कि यदि दोनों ने हेलमेट पहना होता तो दोनों की जान बच सकती थी।