अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर गोरखपुर में दिखा अद्भुत समागम, सीएम योगी ने दिया महत्वपूर्ण संदेश

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भव्य सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया संदेश। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 21 June 2025, 11:38 AM IST
google-preferred

गोरखपुर: 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित भव्य सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान, उन्होंने कहा कि "योग भारत की ऋषि परंपरा का अभिन्न हिस्सा है। यह केवल शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि मानसिक और आत्मिक संतुलन का भी माध्यम है।"

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कार्यक्रम में भारी संख्या में नागरिकों की सहभागिता देखने को मिली। मुख्यमंत्री योगी ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल की सराहना करते हुए कहा कि "पीएम मोदी के नेतृत्व में योग को वैश्विक पहचान मिली है। आज योग जन-जन तक पहुंच चुका है और करीब 190 देश इसे अपना चुके हैं। यह भारत की सांस्कृतिक विरासत और जीवनशैली का प्रतीक बन चुका है।"

योग को दिनचर्या में शामिल करने का आह्वान 

योगी आदित्यनाथ ने नागरिकों से आह्वान किया कि वे योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। उन्होंने कहा कि नियमित योगाभ्यास न केवल हमें बीमारियों से दूर रखता है, बल्कि संयमित और सकारात्मक जीवन की ओर भी प्रेरित करता है। उन्होंने योग को आत्म अनुशासन, आंतरिक शांति और सामाजिक समरसता का आधार बताया।

CM Yogi doing yoga

योग करते सीएम योगी

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, गोरखपुर के सांसद और फिल्म अभिनेता रवि किशन सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्तियों और आम नागरिकों ने भाग लिया। योगाभ्यास में भाग लेने के लिए सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। कार्यक्रम के माध्यम से एक बार फिर यह संदेश दिया गया कि योग न केवल भारतीय संस्कृति की पहचान है, बल्कि एक ऐसा माध्यम भी है जो सम्पूर्ण मानवता को जोड़ने और स्वस्थ जीवन जीने का रास्ता दिखाता है। इस सामूहिक योग कार्यक्रम ने गोरखपुर को एक बार फिर योग की राजधानी की छवि में प्रस्तुत किया और जनमानस को प्रेरणा देने का कार्य किया।

पुलिस विभाग में मनाया गया योग दिवस

वहीं यूपी के "एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग" की थीम पर आधारित इस आयोजन को जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में विशेष रूप से पुलिस विभाग द्वारा व्यापक स्तर पर मनाया गया। इस अवसर पर जनपद के सभी थानों में जैसे खजनी, सिकरीगंज, बेलघाट, बांसगांव, कम्पियरगंज, पीपीगंज, एम्स, पिपराइच, चौरी चौरा, रामगढ़ताल, खोराबार, गुलरिया और चिलुआताल के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों की अगुवाई में योग सत्र आयोजित किए गए, जिसमें थानों में तैनात पुलिसकर्मियों ने भाग लिया।

Location :