मेरठ में बेवफा पति के खिलाफ थाने पहुंची बीवी, कहा- मेरी सौतन ने कर दी जिंदगी बर्बाद, मांगा इंसाफ

जब से अवनीश दूसरी महिला को अपने साथ घर लाया है। तब से उसके व्यवहार में बदलाव आ गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 3 June 2025, 5:57 PM IST
google-preferred

मेरठ: सरधना थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने अपने ही पति के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता का कहना है कि उसका पति अवनीश दूसरी पत्नी को घर ले आया है और अब उसे प्रताड़ित कर रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पीड़िता ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसकी शादी अवनीश से करीब दस साल पहले हुई थी और उनके दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं। उसने बताया कि जब से अवनीश दूसरी महिला को अपने साथ घर लाया है। तब से उसके व्यवहार में बदलाव आ गया है। अब वह आए दिन पीड़िता के साथ मारपीट करता है।

मंगलवार की दोपहर घर से निकाला

महिला का आरोप है कि मंगलवार सुबह भी अवनीश ने उसके साथ जमकर मारपीट की और फिर उसे घर से बाहर निकाल दिया। इस घटना में महिला को गंभीर चोटें आई हैं। इसके बाद वह किसी तरह सरधना थाने पहुंची और वहां पूरे मामले की जानकारी दी।

पति और दूसरी पत्नी के अश्लील फोटो

पीड़िता ने यह भी खुलासा किया कि उसके पास अपने पति और दूसरी महिला के आपत्तिजनक (अश्लील) फोटो भी हैं। जो उसकी शादीशुदा जिंदगी को बर्बाद करने का सबूत हैं। उसने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है और बताया कि पिछले दस सालों से वह अपने मायके भी नहीं गई है। अब जब पति ने उसे घर से निकाल दिया है, तो वह बेहद टूट चुकी है और मानसिक रूप से परेशान है। महिला का कहना है कि उसका रो-रो कर बुरा हाल है। वह नहीं जानती कि अब उसके बच्चों और उसके भविष्य का क्या होगा।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। घायल महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Location : 

Published :