जगन्नाथ रथ यात्रा में उमड़ा भक्ति का सैलाब, भव्य शोभायात्रा ने बिखेरी श्रद्धा और संस्कृति की अनूठा संगम

लोटन बाजार में शुक्रवार को परंपरागत उत्साह और भक्ति भाव के साथ भगवान श्री जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गई। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 28 June 2025, 12:27 PM IST
google-preferred

लोटन: शुक्रवार को लोटन बाजार में भगवान श्री जगन्नाथ की रथ यात्रा पूरे उत्साह और भक्ति भाव के साथ निकाली गई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार शिव मंदिर, ठाकुर मंदिर और राधाकृष्ण मंदिर से सजीव झांकियों के साथ शुरू हुई यह शोभायात्रा ने कस्बे को भक्तिमय बना दिया। भगवान श्री जगन्नाथ, बलराम और सुभद्रा की झांकियों को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

हरिकीर्तन व ढोल-नगाड़े के साथ नगर भ्रमण

ढोल-नगाड़े और गाजे-बाजे की धुन पर हरिकीर्तन करती भक्तों की टोलियां रथों के साथ कस्बे के विभिन्न मार्गों से गुजरीं और पुनः मंदिर प्रांगण पहुंची। मंदिरों के पुजारियों ने बताया कि यह रथ यात्रा वातावरण की अशुद्धियों को दूर कर समृद्धि और सामाजिक समरसता का संदेश देती है। यह आयोजन धार्मिक और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक बन चुका है।

समाजसेवियों की सक्रिय भूमिका

रथ यात्रा को भव्य बनाने में समाजसेवियों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। विधायक श्यामधनी राही ,सांसद प्रतिनिधि श्री रिंकू पाल ब्लाक प्रमुख आशीष सिंह , बबलू पाण्डेय , दीपेंद्र उपाध्याय उर्फ गुड्डू उपाध्याय,अजय सिंह,
सागर भारती, शिवम् ,विश्वास, प्रदीप मोदनवाल, अनिल जायसवाल ,शैलेश सिंह प्रधान,पुजारी केशव दास ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था

कोतवाली पुलिस ने पूरे आयोजन के दौरान चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की। पुलिस की सक्रियता के कारण रथ यात्रा शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई।

Location :