

बुलंदशहर कोतवाली देहात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान 20 किलो गांजे के साथ एक गांजा माफिया को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी और भारी पुलिस बल मौजूद था। पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है।
शातिर गांजा माफिया गिरफ्तार
Bulandshahr News: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बुलंदशहर कोतवाली देहात पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी कामयाबी हासिल की है। मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने 20 किलो गांजे के साथ एक गांजा माफिया को गिरफ्तार किया है।
कैसे हुई गिरफ्तारी
पुलिस सूत्रों के मुताबिक सोमवार देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति भारी मात्रा में गांजा लेकर आ रहा है। सूचना के आधार पर कोतवाली देहात पुलिस ने चेकिंग अभियान तेज कर दिया। इस दौरान पुलिस ने अर्टिगा गाड़ी को रोककर तलाशी ली तो करीब 20 किलो गांजा बरामद हुआ।
आरोपी है शातिर गांजा माफिया
गिरफ्तार किए गए आरोपी को गांजा माफिया बताया जा रहा है, जिसके खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी सहित थाने का भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।
पुलिस का बयान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। ऐसे अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने जनता से भी अपील की कि वे मादक पदार्थों के कारोबार और सेवन के खिलाफ पुलिस को सूचित करें ताकि जिले को नशे मुक्त बनाया जा सके।