Site icon Hindi Dynamite News

मुजफ्फरनगर में प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत; प्रेमिका की गोली मार की आत्महत्या

यह प्रेमी युगल मुजफ्फरनगर जनपद के छपार थान क्षेत्र स्थित तेजलहेड़ा गांव से 19 सितंबर को फरार हुआ था। जिसके बाद 11वीं कक्षा की 15 वर्षीय इस प्रेमिका के परिजनों ने सब जगह उसे तलाश करने के बाद 20 सितंबर को थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
मुजफ्फरनगर में प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत; प्रेमिका की गोली मार की आत्महत्या

Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद के एक प्रेमी युगल की प्रेम कहानी का उस समय अंत हो गया जब घर से फरार इस प्रेमी युगल की खोज में मुजफ्फरनगर पुलिस बुलंदशहर जनपद में पहुंची थी जहां पकड़े जाने के डर से प्रेमी ने पहले अपनी प्रेमिका की गोली मार कर हत्या की और उसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली।

दरसअल आपको बता दे कि यह प्रेमी युगल मुजफ्फरनगर जनपद के छपार थान क्षेत्र स्थित तेजलहेड़ा गांव से 19 सितंबर को फरार हुआ था। जिसके बाद 11वीं कक्षा की 15 वर्षीय इस प्रेमिका के परिजनों ने सब जगह उसे तलाश करने के बाद 20 सितंबर को थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।


इसके बाद से ही पुलिस लगातार इस प्रेमी युगल को तलाश कर रही थी बताया जाता है कि युवती जाट समाज से है और युवक गुर्जर समाज से हैं जिसकी ननिहाल उसकी प्रेमिका के गांव तेजलहेड़ा में है इसी के चलते पिछले 2 सालों से प्रेमी प्रिंस गुर्जर अपने ननिहाल में रह रहा था इसी दौरान वह युवती के संपर्क में आया था।

आपको बता दे कि प्रेमी युगल अलग-अलग बिरादरी के होने के चलते सुरक्षा की दृष्टि से आलाधिकारियों ने गांव में पुलिस फोर्स को तैनात किया हुआ है। बताया यह भी जाता है कि मृतक प्रेमी प्रिंस गुर्जर पर छपार थाने में हत्या का प्रयास और चेन स्नेचिंग के मुकदमे भी दर्ज है और वह किसी लोकल बाबा गैंग का भी सदस्य है जिसकी पुलिस जाँच कर रही है।

बरहाल गुरुवार शाम इस प्रेमी युगल के शवो का परिजनों द्वारा अंतिम संस्कार कर दिया गया इस दौरान भारी पुलिस फोर्स के साथ आलाधिकारी भी गांव में मौजूद रहे।

इस घटना की अधिक जानकारी देते हुए मुजफ्फरनगर एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि देखिए एक आत्महत्या का मामला आया है मुजफ्फरनगर के छपार थाने का मामला था जिसमें एक नाबालिक लड़की एक लड़के के साथ जिसकी उम्र 23 साल है उसके साथ चली गई थी प्रिंस नाम का लड़का था, उसके आपराधिक इतिहास भी हैं दो अपराधिक इतिहास ऑलरेडी है इसी क्रम में बुलंदशहर का एक डीबाई थाना पड़ता है। वहां पर लड़का, लड़की छिपे थे घर वालों को पता था फिर लड़की के घरवालों के साथ पुलिस बरामदगी के लिए गई थी उसमें जो भी उनको अंदेशा लगा हो उन्होंने आत्महत्या करने की घटना कर लिया है इसमें वैधानिक कारवाही की जा रही है।

पंचायतनामा पोस्टमार्टम की कारवाही सुनिश्चित है बाकी इसमें जो भी वैधानिक कारवाही हमारे जनपद से वह भी सुनिश्चित की जाएगी अन्य भी इसमें कोई शामिल होगा उसके खिलाफ भी कारवाही सुनिश्चित की जाएगी। मैंने बताया ना दो मुकदमे ऑलरेडी दर्ज हैं एक 2023 में टोल पर फायरिंग करने का मुकदमा है और एक स्नेचिंग का मुकदमा दर्ज है इस प्रकार से प्रिंस के खिलाफ दो आपराधिक इतिहास ऑलरेडी थे और वहां पर भी एप्लीकेशन दिया गया है डिबाई थाने पर इसकी जांच वहां की पुलिस कर रही है तदनुसार अग्रिम वैधानिक कारवाही भी हमारे जनपद मुजफ्फरनगर से सुनिश्चित की जाएगी।

Exit mobile version