इटावा रेलवे स्टेशन पर हुआ दर्दनाक हादसा, टेक्नीशियन की मौत से स्टेशन पर पसरा मातम

इटावा रेलवे स्टेशन पर हुआ दर्दनाक हादसा, घटना की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 15 June 2025, 8:54 PM IST
google-preferred

इटावा: रविवार को इटावा रेलवे स्टेशन पर एक दर्दनाक हादसे में रेलवे टेलीकॉम विभाग में कार्यरत टेक्नीशियन की दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब वह ड्यूटी के दौरान ट्रैक पार कर रहा था। मृतक की पहचान राहुल यादव पुत्र रामचंद्र यादव के रूप में हुई है, जो मूल रूप से कौशांबी जिले के शमशाबाद थाना क्षेत्र के अल्पी का पूर्वा गांव के निवासी थे। फिलहाल वे इटावा रेलवे कॉलोनी के क्वार्टर नंबर 214 में अपने परिवार के साथ रहते थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मामला रविवार शाम लगभग 4:35 बजे का है। राहुल यादव ड्यूटी पर थे और विभागीय कार्य के चलते रेलवे मालगोदाम से पुराने फूट ओवर ब्रिज के पास बने पैदल रास्ते से पटरी पार कर रहे थे। उसी समय नई दिल्ली से बिहार जा रही दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस वहां से गुजर रही थी और वह उसकी चपेट में आ गए। ट्रेन के लोको पायलट द्वारा घटना की सूचना स्टेशन अधीक्षक को दी गई, जिसके बाद जीआरपी को जानकारी दी गई और थानाध्यक्ष शैलेश निगम टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

परिवार में मचा कोहराम

घटना की जानकारी मिलते ही स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। मृतक की पहचान सहकर्मियों द्वारा की गई। सूचना मिलते ही राहुल की पत्नी श्वेता यादव, बेटा उत्कर्ष और बेटी मनु उर्फ लावण्या मौके पर पहुंच गए। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और रेलवे कॉलोनी में मातम का माहौल व्याप्त हो गया है।

वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे

रेलवे कर्मी की मौत की खबर पाते ही स्टेशन अधीक्षक पीएम मीणा, वाणिज्य निरीक्षक नरेश मीणा, संकेत निरीक्षक विनोद यादव, चीफ वेलफेयर इंस्पेक्टर विजय बहादुर वर्मा समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। मृतक ड्यूटी पर था और सुरक्षा मानकों के बावजूद ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से यह हादसा हुआ।

जांच और पोस्टमार्टम की कार्रवाई

जीआरपी द्वारा शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेजा गया है और पंचनामा की कार्यवाही पूरी कर ली गई है। थानाध्यक्ष शैलेश निगम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह हादसा रेलवे कर्मचारियों की सुरक्षा और विभागीय गाइडलाइंस पर भी सवाल खड़े करता है। रेलवे प्रशासन से मृतक के परिजनों को मुआवजा और सहायता देने की मांग की जा रही है।

Location : 
  • Etawah

Published : 
  • 15 June 2025, 8:54 PM IST

Advertisement
Advertisement