Hardoi Road Accident: ट्रैक्टर ट्राली ने युवक को कुचला, वाहन चालक फरार, यहां जानें पूरी घटना

यूपी के हरदोई जनपद में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जहां एक ट्रैक्टर ट्राली ने युवक को कुचल दिया। पूरा मामला जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 April 2025, 10:32 AM IST
google-preferred

हरदोईः उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसने घटनास्थल में अफरा तफरी का माहौल पैदा कर दिया था। बता दें कि जिले के साण्डी कोतवाली क्षेत्र के छितेपुर गांव में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने एक युवक को कुचल दिया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई है।

वाहन चालक फरार
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया और घटनास्थल पर हंगामा मच गया। यह हादसा सोमवार देर रात छितेपुर गांव के पास हुआ है। युवक की पहचान विक्की नाम से हुई है।

ट्रैक्टर ने पीछे से मारी जोरदार टक्कर
यह हादसा तब हुआ जब युवक विक्की कहीं जा रहा था। एकदम से तेज रफ्तार से आ रही ट्रैक्टर ट्राली ने विक्की को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। बता दें कि यह हादसा इतना भीषण था कि विक्की की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटनास्थल पर मौजूद कुछ लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस सीधा घटनास्थल पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके अलावा पुलिस फरार वाहन चालक की तलाश कर रही है।

परिवार का रो-रोकर बुरा हाल
यही नहीं, घटना के बाद मृतक के घर दुख का कोहरम छाया हुआ है। परिजनों की रो-रोकर बुरी हालत है। बता दें कि पुलिस ने अग्रिम वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है और फरार चालक को गिरफ्तार करने की क्रिया को तेज कर दिया है।

Location :