सिसवा में दुकान पर जबरन ताला, सत्ता संरक्षण प्राप्त बाहुबलियों पर तोड़फोड़ और धमकी का आरोप

जनपद के सिसवा बाजार में आदित्य जनरल स्टोर के मालिक ने अपने ही भाई पर दुकान में तोड़फोड़ करने, जान से मारने की धमकी देने और जबरन ताला लगाने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Maharajganj: महराजगंज के जिले के थाना कोठीभार क्षेत्र के सिसवा बाजार से पारिवारिक विवाद के चलते बड़ा मामला सामने आया है। बैंक रोड निवासी राजू चौरसिया, जो “आदित्य जनरल स्टोर” के प्रोपराइटर हैं, ने अपने सगे भाई विशुनलाल और उनके पुत्रों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

डाइनामाइट न्यूज को दिए शिकायती पत्र में राजू चौरसिया के अनुसार, स्टेशन रोड स्थित मकान के 1/3 हिस्से में उनकी दुकान है, जहां वह लंबे समय से अपना व्यवसाय चला रहे हैं। दुकान क्षेत्र में ख्याति प्राप्त है और इसी पर उनकी आजीविका और इलाज निर्भर है, क्योंकि राजू किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं और नियमित डायलिसिस कराते हैं।

पीड़ित का कहना है कि उनके और विशुनलाल के बीच वाद संख्या-79/2025 माननीय न्यायालय में विचाराधीन है। इसके बावजूद बुधवार सुबह विशुनलाल दुकान पर पहुंच गए और तोड़फोड़ करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं, उन्होंने दुकान पर जबरन ताला जड़ दिया।

जब राजू ने आपत्ति जताई तो विशुनलाल के पुत्र रवि, मनोज और अर्जुन लाठी-डंडा लेकर मारपीट के लिए उतारू हो गए। पीड़ित का कहना है कि इस घटना के चलते वह डायलिसिस के लिए अस्पताल नहीं जा सके और बीच रास्ते से लौटना पड़ा।

राजू चौरसिया ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर पुलिस से गुहार लगाई है कि विपक्षियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए, दुकान का ताला खुलवाया जाए और भविष्य में किसी भी प्रकार का उत्पीड़न रोका जाए।
पीड़ित ने का कहना है कि थाने में कोई सुनवाई नहीं हो रही। सत्ता में बैठे नेताओं का शह प्राप्त है।
अब पीड़ितों ने जनपद के पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 27 August 2025, 8:38 PM IST