Fatehpur News: फतेहपुर में चलती स्कॉर्पियो में लगी आग, जानिए क्या थी वजह

फतेहपुर शहर के सबसे व्यस्त बुलेट चौराहा इलाके में सोमवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब भाजपा नेता अमित परिहार की चलती स्कॉर्पियो कार में अचानक आग लग गई। पड़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 6 May 2025, 12:02 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर शहर के सबसे व्यस्त बुलेट चौराहा इलाके में सोमवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब भाजपा नेता अमित परिहार की चलती स्कॉर्पियो कार में अचानक आग लग गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना करीब शाम 5 बजे की है, जब स्कॉर्पियो के इंजन से धुआं निकलता देख चालक ने गाड़ी रोकने की कोशिश की, लेकिन वह बीच सड़क पर ही बंद हो गई।

इस वजह से लगी आग

गाड़ी में मौजूद सभी लोग तुरंत दरवाजे खोलकर कूद पड़े और जान बचाई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कुछ युवकों ने तुरंत पास की दुकानों से पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते इंजन और बोनट का हिस्सा पूरी तरह जलने लगा। बताया जा रहा है कि इंजन में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी और कुछ ही मिनटों में कार के अगले हिस्से ने आग पकड़ ली। मौके पर मौजूद युवकों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक आग विकराल हो चुकी थी।

फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और तत्परता से आग पर काबू पाया। हालांकि इस प्रक्रिया में कुछ समय तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा, जिसे मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने नियंत्रित किया। पुलिसकर्मियों ने रास्ता क्लियर कराकर ट्रैफिक को सामान्य स्थिति में लाने का प्रयास किया।

गाड़ी से धुआं निकलने लगा

कार में सवार अनुसूचित भाजपा छात्र सभा के अध्यक्ष अमित परिहार ने बताया कि वे किसी जरूरी काम से घर से निकले थे। अचानक गाड़ी से धुआं निकलने लगा और आग पकड़ ली। उन्होंने कहा, "मैंने जैसे ही देखा कि कार से धुआं निकल रहा है, तुरंत गाड़ी रुकवाकर बाहर निकलने की कोशिश की। यह ईश्वर की कृपा है कि समय रहते हम सभी बाहर निकल आए, वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था।"

फायर ब्रिगेड अधिकारियों ने बताया कि भीषण गर्मी और 45 डिग्री तापमान में वाहनों के इंजन में जल्दी गर्मी आ जाती है। ऐसे में गाड़ियों का एसी कम इस्तेमाल करना चाहिए, खासकर तब जब इंजन पहले से गर्म हो। गर्मी के मौसम में इस तरह की घटनाओं की संभावना अधिक होती है।

Location : 

Published :