हिंदी
गोरखपुर के सहजनवां में वीर बाल दिवस के अवसर पर भव्य प्रभात फेरी आयोजित की गई। सहजनवां रेलवे स्टेशन से थाना चौराहे तक निकाली गई फेरी में वीर साहिबजादों की शहादत को याद किया गया और युवा पीढ़ी में राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया गया।
प्रभात फेरी का आयोजन
Gorakhpur: गोरखपुर के सहजनवां नगर में बुधवार को वीर बाल दिवस के अवसर पर पूरे नगर का वातावरण वीरता, त्याग और राष्ट्रभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। सिख इतिहास के अमर शहीद बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के बलिदान को याद करते हुए भव्य प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। जिसमें जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और आम नागरिकों की भारी सहभागिता देखने को मिली। प्रभात फेरी सहजनवां रेलवे स्टेशन से शुरू होकर थाना चौराहे तक निकाली गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और निवर्तमान जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह ने कहा कि अत्याचार के सामने झुकने के बजाय धर्म और सत्य की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले साहिबजादे देश की नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा हैं। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे इन वीरों के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्रभक्ति, संस्कार और कर्तव्यबोध को अपनाएं। समाज और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं।
किसान दिवस पर गोरखपुर में सशक्त संवाद, डीएम दीपक मीणा ने किसानों की समस्याओं पर अपनाया सख्त रुख
कार्यक्रम का सफल संयोजन क्षेत्रीय महामंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा मनोज सिंह द्वारा किया गया। वहीं क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अभिमन्यु मौर्य की सक्रिय और सराहनीय भूमिका भी चर्चा का विषय रही। प्रभात फेरी के दौरान आयोजक मंडल ने अनुशासन और सुव्यवस्था बनाए रखी। जिससे कार्यक्रम सफल और प्रभावशाली साबित हुआ।
प्रभात फेरी में चेयरमैन संजू सिंह, जिला महामंत्री आरडी सिंह, जिला उपाध्यक्ष छोटेलाल मौर्य, जिला महामंत्री ब्रह्मानंद शुक्ल, राम उजागिर शुक्ल, ब्लॉक प्रमुख शशी प्रताप सिंह, दिलीप कुमार यादव, सूर्यनाथ विश्वकर्मा, नागेंद्र सिंह, मनोज गुप्ता, विजय बहादुर सिंह, हिमांशु सिंह, राणा प्रताप सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग और बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।
वक्ताओं ने कहा कि वीर बाल दिवस आने वाली पीढ़ियों को इतिहास से जोड़ने और देशभक्ति की भावना जागृत करने का सशक्त माध्यम है। प्रभात फेरी के समापन पर सभी ने वीर शहीदों के चरणों में नमन करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।