रायबरेली में मिली विवाहिता की सिर कटी लाश, प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की आशंका

रायबरेली में सिर कटी विवाहिता का शव मिलने से सनसनी, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका। परिजनों ने काफी तलाश के बाद गुमशुदगी दर्ज कराई थी। बुधवार को ग्रामीणों ने खेतों के पास उसका क्षत-विक्षत शव देखा, जिसका सिर धड़ से अलग था।

Post Published By: Subhash Raturi
Updated : 5 November 2025, 7:59 PM IST

Raebareli: बछरावां क्षेत्र के शेखपुर समोधा गांव में बुधवार सुबह एक विवाहिता का सिर कटा शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतका की पहचान सोनी (30) पत्नी गुरु प्रसाद निवासी इचौली के रूप में हुई है, जो लंबे समय से मायके शेखपुर समोधा में अपनी मां कुसमा देवी के साथ रह रही थी।

मां ने की शव की पहचान

बताया जा रहा है कि सोनी 26 अक्टूबर की दोपहर घर से बिना बताए लापता हो गई थी। परिजनों ने काफी तलाश के बाद गुमशुदगी दर्ज कराई थी। बुधवार को ग्रामीणों ने खेतों के पास उसका क्षत-विक्षत शव देखा, जिसका सिर धड़ से अलग था। साड़ी और पायल के आधार पर मां ने शव की पहचान की है।

पूर्व मंत्री मतेश चंद्र सोनकर पर भूमि कब्जे का आरोप, सैनी एसपी से की गई शिकायत; पढ़ें पूरी खबर

पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष राजीव सिंह ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद मौत की असली वजह स्पष्ट होगी, जांच जारी है।

तेज प्रताप के समर्थन में उतरीं भोजपुरी सुपरस्टार एक्ट्रेस अक्षरा सिंह, वायरल हुआ मजेदार Video

प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका

गांव में चर्चा है कि सोनी की हत्या का संबंध किसी प्रेम प्रसंग से हो सकता है। बताया जा रहा है कि ससुराल से मनमुटाव के कारण वह मायके में ही रहती थी और पास के गांव के एक युवक से उसकी नजदीकी बढ़ गई थी। फिलहाल पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 5 November 2025, 7:59 PM IST