चलती ट्रेन में उतरते समय हुआ बड़ा हादसा; युवक की गई जान, परिवार में शोक की लहर

रायबरेली के डलमऊ रेलवे स्टेशन पर एक बड़ी दुर्घटना हुई, जिसमें एक युवक की जान चली गई। पूरी घटना जानने के लिए पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की यह खबर

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 24 June 2025, 12:21 PM IST
google-preferred

रायबरेली: राजस्थान में काम करने वाले रायबरेली के रहने वाले एक युवक की ट्रेन के बीच फंसने से मौत हो गई। घटना के बाद युवक के परिवार में शोक की लहर छा गई और परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता ने बताया कि आज मंगलवार को सुबह डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के मुराई का बाग आदर्श नगर की यह घटना है। डलमऊ रेलवे स्टेशन पर शटल ट्रेन से राजस्थान से घर वापस आते समय यह घटना हुई। बताते हैं कि युवक ट्रेन और प्लेट फार्म के बीच फंस गया> जिसके बाद भीड़ जमा हो गई।

घटनास्थल पर मौजूद नहीं थी जीआरपी और आरपीएफ की टीम
इस दौरान स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ पुलिस नजर नहीं आई और लगभग आधे घण्टे तक युवक घायल हालत में ट्रेन के बीच फंसा रहा। जिस पर यात्रियों ने नाराजगी भी जाहिर की। बता दें कि किसी तरह युवक को बाहर निकाला गया और उसे प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी ले जाया गया।

युवक को जिला अस्पताल किया रेफर
सीएचसी ले जाने के बाद युवक की हालत नाजुक थी, जिसके चलते युवक को रायबरेली जिला अस्पताल रेफर किया गया लेकिन जिला अस्पताल लाते समय रास्ते में हुई युवक की मौत हो गई। जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी में रखा गया। मृतक युवक का नाम शिवा वर्मा है जो कि आदर्श नगर डलमऊ थाना के रहने वाला था। युवक राजस्थान में नोकरी करता था। इस मामले में डलमऊ स्टेशन अधीक्षक हेतराम मीणा ने बताया कि रायबरेली से रघुराज सिंह की तरफ जाने वाली पैसेंजर ट्रेन से यह हादसा हुआ है।

विपरित दिशा में उतर रहा था युवक
बता दें कि युवक चलती ट्रेन में विपरीत दिशा की तरफ उतरने का प्रयास कर रहा था। जिसके कारण वह हादसे का शिकार हो गया। मौके पर रेलवे कर्मचारियों ने तत्काल सहायता प्रदान करते हुए उसे अस्पताल के लिए भेजा दिया।

घटना पर चिकित्सा का बयान
अस्पताल के चिकित्सा ने बताया कि डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के आदर्श नगर के पास रेलवे ट्रैक पर शटल ट्रेन की चपेट में आने से 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान डलमऊ के मुराईबाग निवासी राजू के पुत्र शिवा के रूप में हुई है। जिसे परिजन डलमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आये थे।

Location :