सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव के बीच मैनपुरी कोतवाली क्षेत्र से एक चिंताजनक मामला सामने आया है, जहां इंस्टाग्राम के जरिए शुरू हुई दोस्ती बाद में एक महिला के लिए गंभीर परेशानी का कारण बन गई। मामला सामने आने के बाद इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

इंस्टाग्राम से शुरू हुआ प्यार बना मुसीबत,
Mainpuir: सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव के बीच मैनपुरी कोतवाली क्षेत्र से एक चिंताजनक मामला सामने आया है, जहां इंस्टाग्राम के जरिए शुरू हुई दोस्ती बाद में एक महिला के लिए गंभीर परेशानी का कारण बन गई। मामला सामने आने के बाद इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
पीड़ित महिला के अनुसार, कुछ समय पहले उसकी बातचीत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एटा जिले के एक युवक से शुरू हुई थी। शुरुआत में यह बातचीत सामान्य थी, लेकिन धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत बढ़ती गई और नजदीकियां भी बढ़ने लगीं। सोशल मीडिया पर बना यह रिश्ता समय के साथ गहरा होता चला गया।
गोरखपुर: धुंध में भी भरोसे की आवाज बनी यूपी-112, दूसरे दिन चला ये अभियान
बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर शुरू हुआ यह संबंध इतना आगे बढ़ गया कि महिला युवक से मिलने के लिए उसके पास पहुंच गई। इसके बाद दोनों ने आपसी सहमति से कोर्ट मैरिज भी कर ली। कुछ समय तक दोनों के बीच सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन बाद में परिस्थितियां बदलने लगीं और दोनों के रिश्ते में खटास आ गई।
मैनपुरी ब्रेकिंग: इंस्टाग्राम से शुरू हुआ प्यार बना मुसीबत। एटा निवासी युवक पर महिला के निजी फोटो वायरल करने की धमकी का आरोप। कोर्ट मैरिज के बाद बदले हालात, पीड़िता ने मैनपुरी कोतवाली में दी लिखित शिकायत, कार्रवाई की मांग। #Mainpuri #UPNews pic.twitter.com/6WVvEjcx5j
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) December 21, 2025
महिला का कहना है कि कुछ समय बाद उसने युवक के साथ रहने से इनकार कर दिया। पीड़िता के अनुसार, वह अब युवक के बजाय अपने पति के साथ रहना चाहती है और उसी के साथ जीवन बिताने का फैसला कर चुकी है। इस फैसले के बाद युवक और महिला के बीच विवाद बढ़ गया।
Video: लखनऊ में सहकार युवा सम्मेलन में महराजगंज के डीएम का सम्मान, जानिये उनका रचा नया कीर्तिमान
आरोप है कि महिला के साथ रहने से इनकार करने के बाद युवक उस पर लगातार दबाव बनाने लगा। युवक द्वारा महिला को उसके निजी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी जाने लगी। इन धमकियों से महिला मानसिक रूप से काफी परेशान और भयभीत हो गई।
युवक की धमकियों से तंग आकर पीड़ित महिला मैनपुरी कोतवाली पहुंची और पूरे मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दी। महिला ने आरोपी युवक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है, ताकि उसे न्याय मिल सके और भविष्य में किसी तरह की परेशानी न हो।
Prasad: बचे हुए प्रसाद का क्या करें? बर्बाद होने से बचाने के लिए अपनाएं ये सम्मानजनक उपाय
पुलिस का कहना है कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। तथ्यों की जांच के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने महिला को सुरक्षा का भरोसा भी दिलाया है। सोशल मीडिया के जरिए बन रहे संबंधों को लेकर यह मामला एक गंभीर चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है।