लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद से एक दिल दहलाने वाला हादसा सामने आया है, जहां गोला गोकर्णनाथ मार्ग के लालपुर बैरियर के पास मंगलवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बता दें कि मोहम्मदी की ओर से आ रही एक खटारा डग्गामार प्राइवेट बस और पीलीभीत की ओर जा रही एक पिकअप वाहन की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार पिकअप में सवार मजदूर वाहन में ही फंस गए और तड़पते रहे। चश्मदीदों के मुताबिक कुछ लोग खून से लथपथ सड़क पर पड़े रहे, वहीं कई वाहन में फंसे लोगों की चीखें सुनाई देती रहीं। बताते चलें कि हादसे में दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई दर्जन गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। 11 घायलों को एंबुलेंस की मदद से तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया गया।
हादसे में पिकअप वाहन क्षतिग्रस्त
बता दें कि पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कर वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकालने में मदद की। बचाव कार्य में स्थानीय युवाओं ने अहम भूमिका निभाई है। जानकारी के अनुसार, लखीमपुर से मजदूरों को लेकर एक पिकअप वाहन गोला होते हुए पीलीभीत की ओर जा रही थी। उसी दौरान मोहम्मदी से आ रही एक डग्गामार प्राइवेट बस ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोग बुरी तरह फंस गए।
डग्गामार बसों पर सवाल खड़े
स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस बस से टक्कर हुई, वह वर्षों पुरानी और खस्ताहाल थी। यह बस बिना किसी अनुमति और मानक सुरक्षा व्यवस्था के लगातार सवारी ढो रही थी। आक्रोशित लोगों ने कहा कि सड़कों पर दौड़ती ऐसी जर्जर और ओवरलोड गाड़ियां आरटीओ विभाग की पोल खोलती नजर आती हैं।
पुलिस की जानकारी
घटना के संबंध में क्षेत्राधिकारी सदर रमेश तिवारी ने बताया कि मोहम्मदी गोला मार्ग पर पिकअप और प्राइवेट बस की आमने-सामने टक्कर में दो लोगों की मौत हुई है। कई घायल हैं, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।

