महाराजगंज में यूट्यूबर के घर पहुंची लड़की, यूट्यूबर ने शादी से किया मना, मचा हाई वोल्टेज ड्रामा

महाराजगंज के सिंदुरिया क्षेत्र में सोशल मीडिया पर सक्रिय एक यूट्यूबर के वीडियो देखकर बिहार की युवती को एकतरफा प्यार हो गया। शादी से इनकार पर युवती ने घर पहुंचकर हंगामा किया। जहर खाने का नाटक कर इलाके में अफरा-तफरी मचा दी।

Post Published By: Nitin Parashar
Updated : 14 January 2026, 11:31 PM IST

Maharajganj: सोशल मीडिया का क्रेज कब जुनून बन जाए, कहा नहीं जा सकता। महाराजगंज जिले के सिंदुरिया थाना क्षेत्र में बुधवार को ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला सामने आया। एक यूट्यूबर के वीडियो देखकर बिहार की एक युवती उस पर एकतरफा प्यार में इस कदर डूब गई कि सीधे उसके घर पहुंच गई। शादी से इनकार होते ही मामला इतना बिगड़ा कि युवती ने जहर खाने का नाटक कर इलाके में हड़कंप मचा दिया। देखते ही देखते यह मामला सोशल मीडिया प्रेम के खतरनाक अंजाम की मिसाल बन गया।

कहां का है मामला

यह पूरा मामला महाराजगंज जनपद के सिंदुरिया थाना क्षेत्र के भेड़िया गांव का है। यहां रहने वाला एक युवक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी सक्रिय है। अपने दोस्तों के साथ वीडियो बनाकर लगातार पोस्ट करता रहता है। इन्हीं वीडियो को देखकर बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली एक युवती उससे प्रभावित हो गई।

महाराजगंज में मनरेगा बचाओ संग्राम, कांग्रेस ने किया शक्ति प्रदर्शन; बापू की प्रतिमा के सामने उपवास

कैसे शुरू हुआ एकतरफा प्यार

बताया जा रहा है कि वीडियो देखते-देखते युवती को युवक से एकतरफा प्यार हो गया। धीरे-धीरे यह प्यार जुनून में बदल गया और बिना किसी पूर्व जानकारी के युवती अचानक युवक के घर पहुंच गई। घर पहुंचते ही उसने युवक पर शादी का दबाव बनाना शुरू कर दिया।

शादी से इनकार पर बढ़ा विवाद

जब युवक ने शादी से साफ इनकार कर दिया तो युवती ने हंगामा शुरू कर दिया। गांव में देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही सिंदुरिया पुलिस भी मौके पर पहुंची और युवती को समझाने का प्रयास किया। वह किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थी। आरोप है कि इस दौरान युवती ने युवक से रुपये की मांग भी की।

जहर खाने का नाटक

पैसे न मिलने और शादी से इनकार के बाद युवती ने अचानक सड़क पर गिरते हुए जहर खाने का नाटक कर दिया। यह देख मौके पर मौजूद लोग और पुलिस भी घबरा गए। आनन-फानन में युवती को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों की जांच में जहर खाने की पुष्टि नहीं हुई और उसकी हालत सामान्य बताई गई।

Video: क्यों सर्द मौसम में बढ़ जाते हैं हार्ट अटैक के मामले? जानिए महाराजगंज के डॉक्टर से बचाव के उपाय

पहले भी आ चुकी है युवती

ग्रामीणों के मुताबिक, युवती करीब दो महीने पहले भी युवक के घर शादी का दबाव बनाने आ चुकी थी। उस समय समझाने के बाद वह लौट गई थी।

पुलिस का बयान

सिंदुरिया थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह ने बताया कि युवती अब पूरी तरह सुरक्षित है। पूरे मामले की जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 14 January 2026, 11:31 PM IST