

उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया है। 82 निरीक्षकों को डिप्टी एसपी पद पर पदोन्नत करते हुए नई तैनाती दी गई है। लखनऊ, वाराणसी, मेरठ, गोरखपुर, प्रयागराज, आगरा समेत कई जिलों में इन अफसरों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।
यूपी में डिप्टी एसपी के पद पर प्रमोशन
Lucknow: उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 82 निरीक्षकों (इंस्पेक्टरों) को डिप्टी एसपी (पुलिस उपाधीक्षक) पद पर प्रमोशन दिया गया है। इन सभी अधिकारियों की नई तैनाती की सूची गृह विभाग द्वारा जारी कर दी गई है। प्रमोशन पाने वाले अफसरों को राज्य के विभिन्न जिलों, इकाइयों और विशेष शाखाओं में जिम्मेदार पदों पर नियुक्त किया गया है। देखिए पूरी सूची कि किस अफसर को कहां मिली तैनाती और किन्हें मिली अहम जिम्मेदारियां।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रमोशन पाने वाले पुलिस अधिकारियों में विनोद कुमार दुबे, विपिन कुमार, राकेश कुमार शर्मा, मैया संतोष कुमार सिंह, विकास राय, समेत कई अधिकारियों का नाम शामिल है।
No related posts found.