हिंदी
उत्तर प्रदेश पुलिस में एसएसपी बृजेश कुमार सिंह ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस कार्यवाही के तहत कुल 72 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया गया है। यह बदलाव विभाग की कार्यकुशलता बढ़ाने और बेहतर पुलिसिंग सुनिश्चित करने के लिए किया गया है।
72 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर (फाइल फोटो)
Budaun: एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने शनिवार देर रात जिले में प्रशासनिक मजबूती के लिए बड़े पैमाने पर तबादले किए। इसमें दो इंस्पेक्टर और आठ दारोगा समेत कुल 72 पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र बदले गए।
वजीरगंज में तैनात अपराध निरीक्षक बाबूराम गौतम को जरीफनगर का अपराध निरीक्षक नियुक्त किया गया है। वहीं, पहले जरीफनगर भेजे गए इंस्पेक्टर संजीव कुमार को वजीरगंज का अपराध निरीक्षक बनाया गया है। इसके अलावा संजीव कुमार को बिनावर थाने भी भेजा गया है।
बदायूं में बड़े पैमाने पर तबादले (फाइल फोटो)
पुलिस लाइन में तैनात दारोगा हरिओम सिरोही को उसहैत, कुंवरपाल सिंह को दातागंज, अजय वीर सिंह को कादरचौक, समरेर चौकी प्रभारी राजकुमार सिंह को म्याऊं चौकी इंचार्ज, अविनाश पुंडीर को कादरचौक से समरेर चौकी प्रभारी बनाया गया है।
Uttarakhand Police Transfer: उत्तराखंड में बड़े स्तर पर पुलिसकर्मियों के तबादले, देखिए पूरी सूची
पुलिस विभाग में व्यापक फेरबदल के तहत कुल 72 पुलिसकर्मियों के कार्य क्षेत्र बदले गए हैं। आरक्षी वर्ग में भी कई बदलाव किए गए हैं। पुलिस लाइन से विनीत कुमार, सुमित पुंडीर, हिमालय बालियान, अमित कुमार, विशाल पंवार, रवि कुमार, बंटी कुमार, सलमान खान, शेर सिंह, हरिओम, मोनू, अजीत कुमार, शैलेश कुमार, ललित कुमार, नितिन कुमार, योगेन्द्र कुमार, सतेन्द्र कुमार सहित अन्य को थाना बिनावर, वजीरगंज, हजरतपुर, उधैती, सहसवान, जरीफनगर, बिल्सी, कोतवाली, कुवरगांव, अलापुर, मुजरिया आदि थानों में नई तैनाती दी गई है।
इसके अलावा, कई महिला पुलिसकर्मियों को भी विभिन्न थानों और अन्य विभागों में स्थानांतरित किया गया है। इनमें आरती, ललिता देवी, शिखा सोम, पूजा, पूजा सिंह, अंजली देवी, सपना चौहान और अंशू गौतम शामिल हैं। इन महिला अधिकारियों को थानों के अलावा न्यायालय सुरक्षा, गौवंश सुरक्षा सेल और डायल-112 जैसे महत्वपूर्ण विभागों में भी तैनात किया गया है।
यूपी की सबसे बड़ी ख़बर: वरिष्ठ आईएएस अफसरों के बंपर तबादले, शशि प्रकाश गोयल पर भरोसा कायम
इस बड़े फेरबदल का उद्देश्य पुलिस विभाग की कार्यकुशलता बढ़ाना और विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करना है। सभी अधिकारियों को उनके नए कार्यस्थलों पर जिम्मेदारियां पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाने की अपेक्षा की जा रही है।
Beta feature