

उत्तर प्रदेश पुलिस में एसएसपी बृजेश कुमार सिंह ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस कार्यवाही के तहत कुल 72 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया गया है। यह बदलाव विभाग की कार्यकुशलता बढ़ाने और बेहतर पुलिसिंग सुनिश्चित करने के लिए किया गया है।
72 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर
Badaun: एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने शनिवार देर रात जिले में प्रशासनिक मजबूती के लिए बड़े पैमाने पर तबादले किए। इसमें दो इंस्पेक्टर और आठ दारोगा समेत कुल 72 पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र बदले गए।
वजीरगंज में तैनात अपराध निरीक्षक बाबूराम गौतम को जरीफनगर का अपराध निरीक्षक नियुक्त किया गया है। वहीं, पहले जरीफनगर भेजे गए इंस्पेक्टर संजीव कुमार को वजीरगंज का अपराध निरीक्षक बनाया गया है। इसके अलावा संजीव कुमार को बिनावर थाने भी भेजा गया है।
बड़े पैमाने पर तबादले
पुलिस लाइन में तैनात दारोगा हरिओम सिरोही को उसहैत, कुंवरपाल सिंह को दातागंज, अजय वीर सिंह को कादरचौक, समरेर चौकी प्रभारी राजकुमार सिंह को म्याऊं चौकी इंचार्ज, अविनाश पुंडीर को कादरचौक से समरेर चौकी प्रभारी बनाया गया है। देवेंद्र सिंह को म्याऊं चौकी प्रभारी से सहसवान कोतवाली और शहीद भगत सिंह चौकी इंचार्ज संजीव कुमार को बिनावर थाने भेजा गया है। दारोगा धूम सिंह को उघैती से बिसौली ट्रांसफर किया गया है। कई महिला पुलिसकर्मियों को भी विभिन्न थानों में नई तैनाती दी गई है।
देवरिया के एसपी संजीव सुमन ने चलाई तबादला एक्सप्रेस, 56 पुलिस कर्मियों का ट्रांसफर; देखें पूरी लिस्ट