प्रयागराज में प्रेमिका के साथ भागने से मना करने पर युवक ने प्रेमिका के दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, पुलिस जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे।

Symbolic Photo
Prayagraj: इश्क, जिद और डर… इन तीनों के टकराव ने प्रयागराज में एक युवा की जान ले ली। प्रेमिका के साथ घर छोड़कर भागने से मना किए जाने पर आहत प्रेमी ने ऐसा कदम उठा लिया, जिसने पूरे इलाके को सन्न कर दिया। युवक ने प्रेमिका के ही दुपट्टे का फंदा बनाकर पेड़ से लटककर जान दे दी। हैरानी की बात यह है कि प्रेमिका को अनहोनी का अंदेशा हुआ, वह मौके पर भी पहुंची, लेकिन लोकलाज और पुलिस की कार्रवाई के डर ने उसे खामोश कर दिया। सुबह गांववालों को युवक की लाश मिली तो पूरे मामले से परदा उठा।
80 कॉल, कोई जवाब नहीं, बढ़ा शक
मामला सोरांव थाना क्षेत्र के पसियापुर गांव का है। नहर पटरी के पास एक पेड़ से युवक का शव लटकता मिला। मृतक की पहचान मऊआइमा स्टेशन रोड निवासी 20 वर्षीय अतुल कुमार के रूप में हुई। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो अतुल के मोबाइल में एक ही नंबर से करीब 80 मिस्ड कॉल देखकर शक गहराया। जांच आगे बढ़ी तो कड़ी प्रेमिका तक जा पहुंची।
गर्भवती महिला के साथ जेठ और देवर ने…पढ़ें ग्रेटर नोएडा के दरिंदे ससुराल वालों की कहानी
प्रेमिका हिरासत में, पूरी कहानी आई सामने
पुलिस ने पड़ोसी गांव की 18 वर्षीय प्रेमिका अंशु को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में उसने जो कहानी बताई, वह और भी दर्दनाक निकली। अंशु ने बताया कि 29 दिसंबर की रात वह अतुल से मिलने नहर किनारे गई थी। अतुल उस पर घर से भागकर शादी करने का दबाव बना रहा था। जब उसने मना किया तो वह रोने लगा और जान देने की धमकी देने लगा। उसने अंशु का दुपट्टा खींच लिया और कहा कि इसी से फांसी लगा लेगा।
डर के मारे भागी, फिर लौटी तो लटक रही थी लाश
अंशु ने बताया कि वह डरकर वहां से भाग आई। घर पहुंचने के बाद उसे अनहोनी की आशंका हुई और उसने अतुल को बार-बार फोन किया, लेकिन करीब 80 कॉल के बावजूद कोई जवाब नहीं मिला। पूरी रात वह सो नहीं सकी। भोर करीब चार बजे वह चुपचाप घर से निकली और नहर किनारे पहुंची। वहां उसने देखा कि अतुल पेड़ से दुपट्टे के सहारे लटका हुआ है। उसे लगा शायद जान बचाई जा सकती है। वह पेड़ पर चढ़ी, दुपट्टा खोला, लेकिन शव नीचे गिर पड़ा। वह काफी देर तक शव के पास बैठकर रोती रही, फिर लोकलाज और डर के कारण घर लौट आई।
दो साल का था रिश्ता, परिवार था खिलाफ
बताया जा रहा है कि अतुल और अंशु के बीच पिछले दो साल से प्रेम संबंध था। अंशु के मामा का घर अतुल के पड़ोस में था, वहीं से दोनों की नजदीकियां बढ़ीं। दोनों के परिवारों को रिश्ते की जानकारी थी, लेकिन शादी के लिए इनकार कर दिया गया था।
पुलिस को अब भी कुछ सवालों पर शक
थाना प्रभारी सोरांव केशव वर्मा ने बताया कि शव पेड़ से नीचे कैसे उतारा गया, इस बिंदु पर पुलिस का शक बना हुआ है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट विशेषज्ञों को दिखाई जा रही है। प्रेमिका से कई बार पूछताछ हो चुकी है और उसने मुलाकात से लेकर शव उतारने तक की बात कबूल की है। मामले की जांच जारी है।