

फतेहपुर के असोथर क्षेत्र में एक नाबालिग किशोरी के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच जारी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Symbolic Photo
Fatehpur: फतेहपुर के असोथर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग किशोरी के साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला
मामला पीड़िता (16 वर्षीय) की तहरीर पर दर्ज किया गया है। पीड़िता ने बताया कि वह 8 जुलाई 2025 को अपने स्कूल नवीन राजकीय विद्यालय टीकर जा रही थी, तभी रास्ते में पुष्पराज (रामबरन का बेटा) ने उसे शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। उसके बाद पुष्पराज ने अपने घर पर कुछ दिनों तक रखा और फिर शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार बिना मर्जी के शारीरिक संबंध बनाए।
कैसे लड़की को अपने साथ ले गया आरोपी
पीड़िता का आरोप है कि 13 जुलाई को पुष्पराज के भाई हेमराज ने उससे शादी का वादा करवाकर दिल्ली से लिवाकर टीकर के पास सड़क पर रात करीब 2 बजे छोड़ गए। इसके बाद 21 जुलाई को स्कूल जाते समय पुनः पुष्पराज ने उसे फिर से शादी का झांसा देकर कानपुर शहर लिवा ले गया।
छोड़कर फरार हुआ आरोपी
थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में नाबालिग किशोरी के साथ एक युवक ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया और अब शादी से इनकार करते हुए गाली गलौज करते हुए शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। फिर उसका बड़ा भाई हरिओम ने फतेहपुर में रोडवेज बस स्टॉप स्थिति छोड़ कर चला गया।
आरोपियों ने दी जान से मारने की धमकी
पीड़िता का कहना है कि इसके बाद उसने अपने माता-पिता को आपबीती बताई। परिजनों ने प्रधान से पूरी बात बताई। जिसपर प्रधान ने आरोपी लोगों को बुलाकर सुलह समझौता कराय। जिसमें दोनों पक्षों ने शादी करने की बात पर सहमति जताई, लेकिन अब जब परिजनों ने शादी की बात कही तो पुष्पराज और उनके परिजनों ने शादी करने से इनकार कर दिया। जिस पर परिजनों द्वारा आपत्ति जताने पर उपरोक्त लोगों ने गाली-गलौज करते हुए शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी।
भाइयों और पिता पर एफआईआर
पुलिस ने तहरीर अनुसार पुष्पराज सहित दो भाइयों हरिओम, हेमराज और पिता रामबरन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक अभिलाष तिवारी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।