

बाराबंकी के नवीन गल्ला मंडी में भारतीय किसान यूनियन ‘टिकैत’ द्वारा आयोजित 14वें सामूहिक विवाह व निकाह समारोह में 117 जोड़ों ने सात फेरे लेकर विवाह सूत्र में बंध गए, जबकि चार जोड़ों ने निकाह पढ़ा।
117 जोड़ो ने लिए सात फेरे
Barabanki: बाराबंकी के नवीन गल्ला मंडी में भारतीय किसान यूनियन ‘टिकैत’ द्वारा आयोजित 14वें सामूहिक विवाह व निकाह समारोह में 117 जोड़ों ने सात फेरे लेकर विवाह सूत्र में बंध गए, जबकि चार जोड़ों ने निकाह पढ़ा। इस आयोजन में वर-वधुओं ने एक नई जिंदगी की शुरुआत की और समारोह के माध्यम से सामाजिक सद्भाव और एकता का संदेश दिया गया।
समारोह में गायत्री परिवार की ओर से वैदिक विधि से विवाह सम्पन्न कराया गया। वहीं चार जोड़ों का निकाह काजी हाफिज अब्दुल्ला ने विधिपूर्वक पढ़ाया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने फीता काटकर किया। उन्होंने वर-वधुओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि ऐसे सामूहिक विवाह आयोजनों से समाज में भाईचारे और सहयोग की भावना बढ़ती है।
IND vs WI: टेस्ट सीरीज से पहले वेस्टइंडीज को बड़ा झटका, ये खिलाड़ी हुआ बाहर
कार्यक्रम में खाद्य एवं रसद मंत्री सतीश चंद्र शर्मा, सांसद तनुज पुनिया, एमएलसी अवनीश कुमार सिंह, एमएलसी अंगद सिंह, पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप, सदर विधायक सुरेश यादव, पूर्व सांसद उपेंद्र सिंह, पूर्व एमएलसी राजेश यादव, वरिष्ठ नेता राकेश वर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता व गणमान्यजन उपस्थित थे। उनकी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा और बढ़ गई।
भारतीय किसान यूनियन की ओर से सभी नवविवाहित जोड़ों को उपहार देकर सम्मानित किया गया और समारोह के अंत में उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। इस दौरान मेहमानों के लिए उत्तम भोजन और जलपान की व्यवस्था भी की गई थी, जिससे समारोह की गरिमा और आनंद बढ़ गया।